कोडरमा. जिला पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी व गुमशुदा हुए 21 मोबाइल फोन बरामद किया है. बरामद मोबाइल को शुक्रवार को समारोह के दौरान उसके दावेदारों को सौंपा गया. ऑपरेशन मुस्कान के तहत एसपी अनुदीप सिंह के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय रतिभान सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी एवं गुमशुदा मोबाइल की शिकायतों के आधार पर सीइआइआर पोर्टल की ओर से प्राप्त सूचना, तकनीक का उपयोग व प्रयास से 21 चोरी एवं गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी की. पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वास्तविक दावेदारों को सौंपा गया. मोबाइल वापस मिलने पर लोगों ने कहा कि उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी, परंतु पुलिस की मेहनत के कारण उन्हें मोबाइल वापस मिला. एसपी अनुदीप सिंह ने कहा कि कोडरमा पुलिस जनता की समस्याओं को अपनी जिम्मेदारी मानकर कार्य करती है. पुलिस का प्रयास है कि हर शिकायतों पर गंभीर कार्रवाई हो. ऑपरेशन मुस्कान के तहत जनता के चेहरों पर मुस्कान लाना प्राथमिकता होगी. एसपी ने लोगों से आग्रह किया कि यदि उनका मोबाइल फोन चोरी या गुम हो जाये, तो नजदीकी थाना एवं सीइआइआर पोर्टल पर जरूरी जानकारी अपलोड करें. मौके पर पुलिस पदाधिकारी, मोबाइल धारक व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

