कोडरमा बाजार. मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर परियोजना बालिका उवि में कक्षा नौ व दस के छात्राओं के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का विषय मतदान करना जरूरी है या नहीं पर आधारित था. प्रतियोगिता के पक्ष में आंचल सिन्हा व विपक्ष में सय्यदा परवीन सफल हुए. मौके पर उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी एसके राय ने कहा कि इस तरह के आयोजन से जहां विद्यार्थियों में बौद्धि क्षमता का विकास होता है वहीं, लोकतंत्र को भी मजबूती मिलती है. मौके पर प्राचार्य नवल किशोर सिंह, पूनम सिंह, बनानी सरकार, कल्याणी सरकार, ओमप्रकाश सिन्हा, विजय कुमार, अनिल कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे. जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय: मध्य विद्यालय झलपो में स्कूल प्रबंधन समिति व ग्रामशिक्षा समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष किशोर कुमार पंडित की अध्यक्षता में हुई. संचालन विद्यालय सचिव अश्विनी कुमार तिवारी ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि विस चुनाव में लक्ष्य के अनुरूप मतदान हो. इसको लेकर विद्यालय के पोषक क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. साथ ही पांच दिसंबर तक जिला द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों को हर हाल में सफल बनाने का संकल्प भी लिया. मौके पर शंकर पंडित, आशा देवी, बबीता देवी, अभय कुमार, शबनम शर्मा, इबरार अंसारी, सुरेश यादव, राजकुमार दास, करुणा देवी, मंजु कुमारी आदि उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
ओके- वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित
कोडरमा बाजार. मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर परियोजना बालिका उवि में कक्षा नौ व दस के छात्राओं के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का विषय मतदान करना जरूरी है या नहीं पर आधारित था. प्रतियोगिता के पक्ष में आंचल सिन्हा व विपक्ष में सय्यदा परवीन सफल हुए. मौके पर उपस्थित जिला […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
