फोटो – 22 कोडपी 4संबोधित करते आजसू नेता संजय यादवआदर्श नगर में आजसू की बैठक झुमरीतिलैया. नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 21 आदर्श नगर में आजसू की बैठक शहनबाज खान की अध्यक्षता में हुई. संचालन मो कलीम सिद्दकी ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा विधानसभा प्रभारी संजय यादव, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय सचिव संतोष सहाय, जिला प्रवक्ता पप्पू खान वारसी, नगर प्रभारी विवेक कुमार सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष विनय सिंह व छात्र जिलाध्यक्ष श्रीकांत यादव थे. बैठक को संबोधित करते हुए संजय यादव ने कहा कि महिलाएं घूंघट व चौखट से बाहर निकल कर परिवर्तन की लड़ाई में शामिल हों. सबके सहयोग से यहां परिवर्तन किया जायेगा. इस मौके पर मो कलीम, मुमताज वारसी, पंकज यादव, दीपक चंद्रवंशी, शमशेर आलम, फुरकान खान, मो माहिद, राहुल प्रसाद चंद्रवंशी, मो नाजिर आदि आजसू में शामिल हुए. बैठक में प्यारे हसन, नईमउद्दीन, तौकीद, प्रशांत कुमार, सोनू सिद्दकी, मो असलम, डोली कुमारी, अनिता कुमारी, रजिया खातुन, सलमा खातुन, नूरजहां, रेखा देवी, सुमित्रा देवी आदि मौजूद थे. बैठक के उपरांत श्री यादव ने डोमचांच प्रखंड के समरिया, कटाही, नीमाडीह, धुआडीह, कुंडीधनवार आदि गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में दर्जनों लोग आजसू में शामिल हुए. इस मौके पर दिनेश यादव, बैजनाथ यादव, अजय यादव, सिकदंर यादव, पप्पु यादव, जगदीश यादव, वासुदेव यादव, रूपेन दास, रामेश्वर दास, जमुना मिर्धा, संतोष यादव, वीरू दास आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
परिवर्तन की लड़ाई में शामिल हों महिलाएं : संजय
फोटो – 22 कोडपी 4संबोधित करते आजसू नेता संजय यादवआदर्श नगर में आजसू की बैठक झुमरीतिलैया. नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 21 आदर्श नगर में आजसू की बैठक शहनबाज खान की अध्यक्षता में हुई. संचालन मो कलीम सिद्दकी ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा विधानसभा प्रभारी संजय यादव, विशिष्ट अतिथि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement