17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:::: डांडिया की धून पर थिरके विद्यार्थी

कोडरमा. स्थानीय मॉडर्न पब्लिक स्कूल में डांडिया रात्रि का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट उपस्थित थे. विद्यार्थियों की डांडिया की आकर्षक प्रस्तुति देख कर मुख्य अतिथि श्री भट्ट ने बच्चों के कला की सराहना की. इस दौरान चारों सदनों की छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का […]

कोडरमा. स्थानीय मॉडर्न पब्लिक स्कूल में डांडिया रात्रि का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट उपस्थित थे. विद्यार्थियों की डांडिया की आकर्षक प्रस्तुति देख कर मुख्य अतिथि श्री भट्ट ने बच्चों के कला की सराहना की. इस दौरान चारों सदनों की छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सीनियर में रमण सदन प्रथम, आइंस्टाइन सदन द्वितीय, जूनियर में रमण व आइंस्टाइन को प्रथम तथा न्यूटन सदन को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. इस अवसर पर वर्ग प्रथम से पंचम तक के विद्यार्थियों ने आकर्षक घरौंदा बना कर पेश किया. प्रतियोगिता की निर्णायक हेमा शर्मा व विद्यालय की संचालिका संगीता शर्मा थी. उन्होंने अतिथि समेत विद्यार्थियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी.रंगोली व दीप सज्जा प्रतियोगिता आयोजितदीपावली के मौके पर शारदंबा शिशु विद्या मंदिर ताराटांड़ के प्रांगण में रंगोली व दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों ने कला-कौशल का प्रदर्शन किया. रंगोली व दीप सज्जा का निरीक्षण विद्यालय के निदेशक अशोक चौरसिया व प्राचार्या कंचन माला ने किया. इस प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता अभियान भी चलाया गया. प्रतियोगिता में वर्ग चतुर्थ मेंेए समूह को प्रथम, वर्ग षष्ठ में बी समूह को प्रथम व कक्षा नवम को प्रथम पुरस्कार दिया गया. रंगोली व दीप प्रतियोगिता में सेजल, नैंसी, रंजन, सपना, सुमित, अपूर्वा, सृष्टि, श्वाति आदि बच्चों ने भाग लिया. मौके पर विक्रम, सुनील, विवेक, अनूप, मंडल, वंदना, खुशबू, पुष्पा, आभा, सुजाता, राणा पवन, संतोष, सुरेश आदि मौजूद थे. वहीं हाइटेक एकेडमी गांधी स्कूल गुमो रोड में भी रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शिक्षिका लक्की सिन्हा के नेतृत्व में गंगा समूह व सोनी कुमारी के नेतृत्व में यमुना समूह के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. विद्यालय की प्राचार्या विमला सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता में दोनों समूह बराबर स्थान पर रहे. दोनों टीम के लीडर को विद्यालय के निदेशक कृष्णा कुमार सिंह ने सम्मानित किया. कार्यक्रम में रिया पांडेय, आयुष, स्वीटी, रानी, अनिशा, प्रवीण, अभय, सृष्टि, संजना, उमंग, मयंक, शुभा मयूरी, दीपाली, सोनाली, अमन, पवन, शिवानंद, श्वेता, राहुल आदि बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज पांडेय व कुंती देवी ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें