फोटो – 8 कोडपी 13घायल बादल कुमार प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. कोडरमा स्थित विद्युत कार्यालय की विभागीय लापरवाही का खामियाजा शुक्रवार को दैनिक मजदूर भोगी बिजली मिस्त्री बादल कुमार (पिता बहादुर राम, महावीर मुहल्ला निवासी) को भुगतना पड़ा. हुआ यूं कि कार्यालय के समीप ही माइका फीडर के 11 हजार तार में गड़बड़ी होने की सूचना मिलने पर उक्त दैनिक वेतन भोगी कर्मी बिजली बनाने के लिए इसकी सूचना कार्यालय को देकर गया. मगर जैसे ही उक्त मिस्त्री बिजली की खराबी दूर किया पोल से उतरा भी नहीं कि जल्दीबाजी में विभागीय कर्मी द्वारा कार्यालय से बिजली को चालू कर दिया गया, जिससे उक्त बिजली मिस्त्री करंट से झुलस गया. बुरी तरह झुलसे अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे बोकारो रेफर कर दिया गया. इस संबंध में घायल बिजली मिस्त्री ने बताया कि बिजली खराबी की सूचना कार्यालय से दी गयी थी. सूचना पाकर वह बिजली की खराबी दूर कर पोल से उतर ही रहा था इसके पहले ही कार्यालय से बिजली को चालू कर दिया गया. जबकि नियमत: बिजली बनाने के बाद जब संबंधित मिस्त्री फोन से इसकी जानकारी कार्यालय को देते हैं, तभी पुन: बिजली बहाल की जाती है. ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी इस तरह की लापरवाही उक्त कार्यालय से हो चुकी है.
BREAKING NEWS
पोल पर चढ़ा बिजली मिस्त्री करंट से घायल
फोटो – 8 कोडपी 13घायल बादल कुमार प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. कोडरमा स्थित विद्युत कार्यालय की विभागीय लापरवाही का खामियाजा शुक्रवार को दैनिक मजदूर भोगी बिजली मिस्त्री बादल कुमार (पिता बहादुर राम, महावीर मुहल्ला निवासी) को भुगतना पड़ा. हुआ यूं कि कार्यालय के समीप ही माइका फीडर के 11 हजार तार में गड़बड़ी होने की सूचना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement