13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपायुक्त ने जिला ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा की

हेडलाइन…प्रखंड लेखापाल की वेतन निकासी पर रोक फोटो – 8 कोडपी 8बैठक में उपायुक्त के. रवि कुमार व अन्यप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. जिला ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (डीआरएचएस) की समीक्षा बैठक उपायुक्त के रवि कुमार की अध्यक्षता में हुुई. समीक्षा के दौरान सहियाओं के प्रोत्साहन राशि के भुगतान में बदतर स्थिति को देख कर मरकच्चो के लेखापाल […]

हेडलाइन…प्रखंड लेखापाल की वेतन निकासी पर रोक फोटो – 8 कोडपी 8बैठक में उपायुक्त के. रवि कुमार व अन्यप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. जिला ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (डीआरएचएस) की समीक्षा बैठक उपायुक्त के रवि कुमार की अध्यक्षता में हुुई. समीक्षा के दौरान सहियाओं के प्रोत्साहन राशि के भुगतान में बदतर स्थिति को देख कर मरकच्चो के लेखापाल की वेतन निकासी पर तब तक रोक लगा दी गयी है, जब तक कि उक्त प्रखंड के सहियाओं का प्रोत्साहन राशि शत- प्रतिशत भुगतान न हो जाये. इसके अलावा प्रोत्साहन राशि के भुगतान में अन्य प्रखंडों की भी चिंतनीय होने पर डीसी ने सभी प्रखंडों के लेखापालों को कड़ी फटकार लगाते हुए शीघ्र ही भुगतान करने का निदेश दिया. वही मरकच्चो प्रखंड में संस्थागत प्रसव, प्रोत्साहन राशि के भुगतान और स्वास्थ्य कार्यक्रमों में तेजी लाने को लेकर आगामी एक सितंबर को डीसी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की जायेगी. इसके लेकर भी कई निदेश दिये गये. डीसी ने बैठक के दौरान सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दो दिनों के अंदर प्रसव गृह में फोन की सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया. साथ ही साथ हर हाल में संस्थागत प्रसव को बढावा देने, किसी भी हाल में घर पर प्रसव न हो इसके लिए भी चिकित्सा पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये गये. बैठक के दौरान यह भी पाया कि जिले में स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम कही भी संचालित नहीं है. कार्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप है. डीसी से नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी 21 अगस्त को इस मामले को लेकर एक बैठक डीसी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की जायेगी. जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और समाज कल्याण विभाग के प्राधिकारी शामिल रहेंगे. वही राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ योग्य लोगों को देने के लिए सभी प्रखंडों में सहियाओं को बैठक कर ग्रामीणों को इसके प्रति जागरूक करने का निदेश दिया. बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि अब शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन शुरू होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत शीघ्र हो इसके लिए विभागीय पदाधिकारियों को योजना बनाने का निर्देश दिया. साथ ही कार्यक्रम की शुरूआत में झुमरीतिलैया के गुमो और जिला मुख्यालय स्थित बोनाकाली में निर्मित सरकारी भवन में स्वास्थ्य केंद्र चालू करने और आधारभूत संरचना को लेकर भी कई निर्देश दिया. इस मौके पर डीडीसी अभय कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ एसएन तिवारी, एसीएमओ डॉ आरसी सहाय, डीपीएम विजय कुमार, डीडीएम पवन कुमार, डीएएम बालमुकुंद प्रसाद, डीपीसी विपीन कुमार के अलावे सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड लेखापाल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें