17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रुति को मिस ग्रिजली व किशन को मिस्टर ग्रिजली का खिताब

कोडरमा : तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय सभागार में समारोह आयोजित कर 12वीं के छात्रों को 11वीं के छात्रों द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी. मौके पर विद्यालय के कमांडेंट व प्राचार्य कैप्टन डॉ अशोक कुमार शर्मा ने छात्रों के मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सदैव प्रगति करते रहने की प्रेरणा दी. वहीं निदेशिका […]

कोडरमा : तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय सभागार में समारोह आयोजित कर 12वीं के छात्रों को 11वीं के छात्रों द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी. मौके पर विद्यालय के कमांडेंट व प्राचार्य कैप्टन डॉ अशोक कुमार शर्मा ने छात्रों के मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सदैव प्रगति करते रहने की प्रेरणा दी. वहीं निदेशिका सुनीता सेठ, प्रशासक अशरफ खान ने भी छात्रों के सुखद भविष्य की कामना की.

इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुअा. वहीं छात्रा श्रुति तरवे को मिस ग्रिजली तथा किशन कुमार को मिस्टर ग्रिजली के खिताब से नवाजा गया. अनिकेत सिंह को सर्वाधिक अनुशासित छात्र तथा शैलजा सेठ को सर्वाधिक अनुशासित छात्रा का पुरस्कार मिला. तोषित आर्या व जैनब रजी को वेस्ट ड्रेस के लिए सम्मानित किया गया.

अशफाक हैदर को मिस्टर एकेडिमिशिएन व श्रुति भदानी को मिस एकेडिमिशिएन के लिए सम्मानित किया गया. ज्योति कुमारी को मिस कंसिटेंट, अभिषेक कुमार को मिस्टर कंसिटेंट, नीशु कुमारी को मिस स्माइली, रोहित सिंह को मिस्टर स्माइली, रोशन कुमार यादव को मिस्टर एथलिट के रूप में सम्मानित किया गया. संजू बोस को मिस्टर इन्टरटेनर तथा ऋषि राज को मिस्टर इन्क्यूजिटिव के रूप में सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में 12वीं के छात्र रोहित कुमार सिंह, मयंक तरवे, अमन टोप्पो, किशन कुमार ने कहा कि यहां के शिक्षकों से मिला मार्गदर्शन हमें जीवन भर याद रहेगा.

इस अवसर पर संयोजक उत्तम कुमार लाहा, शिक्षक कामरान खान, अनीता शर्मा, नागेंद्र कुमार सिंह, नरेश चंद्र महतो, पंकज उपाध्याय, विजय कुमार, विजय कुमार सिंह, कुमार राजीव, नागेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार चौधरी, सुधांशु कुमार, रतन कुमार मिश्रा, विकास गुप्ता सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने छात्रों को शुभकामनाएं दी. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक पंकज उपाध्याय ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें