प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया. जिला कांग्रेस की बैठक अड्डी बंगला स्थित मालती मंगल भवन में हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्र. यादव व संचालन नगर अध्यक्ष रामलखन पासवान ने किया. बैठक में नौ से 14 अगस्त तक अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए अगस्त क्रांति पद यात्रा पर चर्चा की गयी. इसके लिए अलग-अलग प्रखंडों के प्रभारी का मनोनयन किया गया. नौ अगस्त को कोडरमा स्थित उर्मिला चौधरी के आवास से समाहरणालय तक 11 से 12 बजे तक पदयात्रा होगी. इसी दिन दोपहर दो बजे से चार बजे तक डोमचांच में पदयात्रा होगी. इसके प्रभारी शंकर यादव व अरविंद सेठ बनाये गये. 11 अगस्त को सतगावां में आयोजित पदयात्रा के प्रभारी शंकर यादव व उपेंद्र सिंह बनाए गए. 12 अगस्त को मरकच्चो में आयोजित पदयात्रा के प्रभारी मनोज सहाय पिंकू व गौरी शंकर सिंह बनाये गये. 13 को चंदवारा प्रखंड, फोरलेन व झुमरीतिलैया नगर में आयोजित पदयात्रा के प्रभारी रविशंकर यादव, नारायण वर्णवाल, रामलखन पासवान बनाए गए. पदयात्रा का समापन 14 अगस्त को जयनगर में होगा. इसके प्रभारी अशोक यादव व मिसवाउद्दीन बनाये गये. जिला अध्यक्ष श्री यादव ने सभी कांग्रेसियों से आग्रह किया है कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा, मनोज सहाय पिंकू, शंकर यादव, रवि शंकर यादव, उत्तम दास पाल, छोटेलाल सिंह, मथुरा यादव, केसरी देवी, अनूप कुमार सिन्हा, गणेश स्वर्णकार, उमेश साव, नारायण वर्णवाल, मनीरउद्दीन, भागीरथ पासवान, अशोक कुमार, उस्मान अंसारी, अनिल यादव, विजय पोद्दार, खुर्शीद आलम, दीपक यादव, सहाबुद्दीन, राजेंद्र सिंह, बालेश्वर सिंह, उपेंद्र सिंह, महेंद्र यादव आदि मौजूद थे. जिला अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि शहीद क्रांति पदयात्रा में प्रखंड वार सभी प्रखंडों में प्रदेश द्वारा मनोनित पर्यवेक्षक अजय कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह व प्रभारी सीपी संतन व मतीन उल हसन शामिल होंगे.
BREAKING NEWS
कांग्रेस की पदयात्रा आज से
प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया. जिला कांग्रेस की बैठक अड्डी बंगला स्थित मालती मंगल भवन में हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्र. यादव व संचालन नगर अध्यक्ष रामलखन पासवान ने किया. बैठक में नौ से 14 अगस्त तक अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए अगस्त क्रांति पद यात्रा पर चर्चा की गयी. इसके लिए अलग-अलग प्रखंडों के प्रभारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement