कोडरमा बाजार : वन प्रमंडल कार्यालय कोडरमा के चतुर्थवर्गीय कर्मी उमेश उरांव के एसबीआइ के बैंक खाता से धोखाधड़ी कर दो लाख रुपये की निकासी करने का मामला संज्ञान में आया है.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए भुक्तभोगी ने कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया गया है. कांड संख्या 24/2020 में दर्ज मामले में चतुर्थवर्गीय कर्मी उमेश उरांव ने कहा है कि उसका बचत खाता एसबीआइ की शाखा कोडरमा बाजार में है. जब वह 14 जनवरी को बैंक गया, तो पता चला कि उसके बैंक खाते से लगभग दो लाख रुपये की निकासी किसी गैर व्यक्ति द्वारा कर ली गयी है.