कोडरमा : ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन झुमरी तिलैया में रविवार को नौवीं बार शिक्षक रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस अवसर पर झारखंड, बिहार व छत्तीसगढ़ राज्य के विद्यालयों ने हिस्सा लिया. रोजगार मेला में विभिन्न जगहों से पहुंचे अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू व अन्य प्रक्रिया के तहत किया गया. मेले में कुल 285 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न विद्यालयों ने किया.
इससे पहले मेला की शुरुआत कॉलेज के निदेशक अविनाश शेठ, मनीष कपसिमे, प्राचार्या डॉ संजीता कुमारी, ग्रिजली विद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार शर्मा, सीइओ प्रकाश गुप्ता, बचपन ए प्ले स्कूल की प्रिंसिपल निरजा, विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने किया. स्वागत नृत्य अंब्रीज सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया.
मेले में आये हुए विभिन्न विद्यालयों के सदस्यों, प्रतिभागियों व अन्य लोगों का स्वागत कॉलेज के प्रो सीएन झा ने किया. निदेशक अविनाश सेठ ने रोजगार मेले के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य बीएड पास अभ्यर्थियों को मंच प्रदान करना है.
पिछले कई वर्षों से यह आयोजन अपने उद्देश्य में सफल रहा है. कार्यक्रम में कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा गोद लिए गये गांव इंदरवाटांड के बच्चों रूबी, सुमन, मधु, सुजीता, चंपा, चंदा ने नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. धन्यवाद ज्ञापन प्रो कृष्ण कुमार सिंह ने किया.
विभिन्न विद्यालय हुए शामिल : मेले में सीबीएसइ, झारखंड बोर्ड, छत्तीसगढ़ बोर्ड, आइसीएसइ बोर्ड, बिहार बोर्ड के विभिन्न विद्यालय शामिल हुए. रोजगार मेले में छत्तीसगढ़, बिहार, पं बंगाल, झारखंड आदि के अभ्यर्थियों ने अपना-अपना इंटरव्यू दिया, जिसमें 285 लोगों का चयन किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज प्राचार्या डॉ संजीता कुमारी, प्रो सीएन झा, डॉ चौधरी प्रेम प्रकाश, प्रो वागीश, प्रो सौरभ, प्रो आशीष, प्रो मोहित, प्रो अजय, प्रो कृष्णा, प्रो रजनी, कार्यक्रम सम्वयक मनीष कुमार पासवान, राजीव रंजन, दीपक, विनय, नीरज, रोहित, रूपा, प्रीति, आनंद, गीता, कविता, गंगा, रश्मि, दिनेश, सुचित आदि के साथ बीएड व डीएलएड के समस्त प्रशिक्षुओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम का संचालन बीएड प्रशिक्षु अपूर्वा सरकार ने किया.