जयनगर : मॉडर्न किड्स वे तिलोकरी में योग मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि रामेश्वर यादव उर्फ लालू ने की. उद्घाटन शिक्षक महेंद्र पांडेय ने किया.
मौके पर पतंजलि के योग विस्तारक कैलाश लाल वर्णवाल व योग शिक्षिका कृति सुमन मोदी ने लोगों को योग के विभिन्न आसनों का प्रशिक्षण दिया. मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष बीरेंद्र मोदी ने कहा कि इन लोगों के चार वर्षों के अथक प्रयास के बाद इस क्षेत्र में योग की धारा बहने लगी है. इनके द्वारा प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड में योग सिखाना एक सराहनीय कार्य है.
इस अवसर पर श्याम सुंदर मोदी, रामलखन यादव, मंतोष पांडेय, झमन पंडित, छोटन यादव, रघुनंदन यादव, किशोर मोदी, उदय कुमार, गीता देवी, सरस्वती देवी, सीमा देवी, रेणु देवी, कलावती देवी, रूबी देवी, बसंती देवी, विनीता देवी, मंजू देवी, कालिया देवी, जानकी देवी, सुनीता देवी, मनिया देवी आदि मौजूद थे.