चंदवारा : रांची-पटना मार्ग पर उरवां एसकेवाई लाइन होटल के समीप रविवार कार(बीआर01-1452) व ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में पांच लोग घायल हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार कार पटना से धनबाद जा रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से उक्त कार की टक्कर हो गयी. ट्रैक्टर बरही से सलहारा चौपारण जा रहा था.
इस घटना में कार सवार बिहार के पटना कंकडबाग निवासी 24 वर्षीय सुरज कुमार (पिता देव आनंद सिंह), पांच वर्षीय अंकित कुमार गुप्ता (पिता रवि कुमार गुप्ता), 25 वर्षीय मौली कुमारी (पिता रविंद्र कुमार गुप्ता), 35 वर्षीय रवि कुमार गुप्ता (पिता भोला प्रसाद गुप्ता) के अलावे ट्रैक्टर का मालिक 40 वर्षीय अब्दुल मियां (पिता स्व. हासिम मियां) निवासी सलहारा चौपारण घायल हो गये. घटना दोपहर करीब तीन बजे हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.