जयनगर : डीवीसी प्रबंधन द्वारा केटीपीएस के आसपास के ग्रामीण इलाकों में किये जा रहे प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीण गोलबंद होने लगे हैं. इसके विरोध में आगामी रणनीति तय करने को लेकर ग्रामीणों की बैठक 25 जनवरी को प्लांट के गेट नंबर तीन स्थित खेडोबर मैदान में होगी.
मौके पर विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक जानकी यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, झावियुमो नेता उमेश यादव, अरूण यादव, भाकपा राज्य परिषद सदस्य महादेव राम, श्यामदेव यादव आदि मौजूद रहेंगे.