कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा बाजार में छेड़छाड़ का विरोध करने पर राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों के साथ बीते मंगलवार शाम को हुई मारपीट मामले में कोडरमा थाना में मामला दर्ज किया गया. कांड संख्या 16/20 में राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र रोहित कुमार (पिता- सुनील कुमार) ने कहा कि हमलोग 21 जनवरी को थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देकर आरआइटी काॅलेज से वापस राजकीय पॉलिटेक्निक लौट रहे थे.
इस दौरान कोडरमा बाजार में टेंपो से काॅलेज वापस जा रही छात्राओं को रोक कर कुछ लड़के छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने लगे. जब मैंने और मेरे साथियों ने इसका विरोध किया, तो छेड़छाड़ कर रहे सुधीर यादव, अजय यादव, सुनील यादव तीनों बड़कीबागी, विक्की यादव कोडरमा बाजार, संतोष यादव बदडीहा, बीरू यादव, छोटी यादव दोनों छोटकीबागी, मुकेश कुमार लक्खीबागी और 15-20 अज्ञात लोगों ने हमलोगों पर लाठी डंडे व रड से वार कर दिया. इस हमले में मैं (राहुल कुमार) के अलावा प्रभात कुमार, अमरेंद्र कुमार, अमर प्रसाद साहू, उत्तम कुमार समेत अन्य छात्र घायल हो गये. इधर, पुलिस ने दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए सुधीर कुमार (पिता- स्व ब्रह्मदेव यादव) व मुकेश कुमार (पिता- स्व गनौरी यादव) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.