17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, शिरडी व ज्योतिर्लिंग यात्रा का मौका

800 यात्रियों की क्षमता वाली ट्रेन से यात्रा को लेकर लगेंगे 11,340 रुपये झुमरीतिलैया : आइआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड) ने झारखंड/बिहार से पर्यटकों की विशेष मांग पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, शिरडी, विभिन्न ज्योतिर्लिंग यात्रा के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनायी है. इसके तहत यात्रियों को उज्जैन के महाकालेश्वर व […]

800 यात्रियों की क्षमता वाली ट्रेन से यात्रा को लेकर लगेंगे 11,340 रुपये

झुमरीतिलैया : आइआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड) ने झारखंड/बिहार से पर्यटकों की विशेष मांग पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, शिरडी, विभिन्न ज्योतिर्लिंग यात्रा के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनायी है. इसके तहत यात्रियों को उज्जैन के महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिकाधीश मंदिर व नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिरडी साई दर्शन, त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग व स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का भ्रमण कराया जायेगा.
उक्त जानकारी आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने शुक्रवार को होटल जायका में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. राजेश ने बताया कि इस बार आस्था ट्रेन बोकारो स्टील सिटी से 17 जनवरी की सुबह खुलेगी. उक्त ट्रेन चंद्रपुरा, गोमो के रास्ते कोडरमा होकर गया, तिलैया, राजगीर, नालंदा, बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते उज्जैन को जायेगी.
इस ट्रेन में आइआरसीटीसी 11 रात व 12 दिन की यात्रा प्रति व्यक्ति 11,340 रुपये में मुहैया करा रही है. इस पूरे पैकेज में यात्री को टिकट के साथ-साथ खाना-पीना, रहना-घूमना व अन्य सुविधाएं उपलब्ध मिलेंगी. नॉन एसी स्लीपर क्लास इस ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को चिकित्सीय सुविधा के साथ-साथ शुद्ध शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस व रहने के लिए धर्मशाला के अलावा यात्रियों का इंसोयरेंस भी होगा. साथ ही यात्रियों की देखभाल के लिए सिक्यूरिटी गार्ड भी मौजूद रहेंगे.
उन्होंने बताया कि इस तरह का पैकेज अगर लोग कहीं और से लेते हैं, तो इससे आठ गुना शुल्क लगेगा. यहां सरकार द्वारा सब्सिडी के बाद यह मिनिमम कॉस्ट यात्रियों से लिया जाता है. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में 800 यात्रियों की क्षमता रहेगी. ट्रेन में छोटा सा मंदिर भी रहेगा, जिसमें यात्री पूजा व भजन कीर्तन करते अपनी यात्रा पूरा करेंगे. विशेष जानकारी के लिए पर्यटक यात्री कोडरमा स्टेशन परिसर स्थित फूड प्लाजा में आइआरसीटीसी के एरिया प्रबंधक अरविंद चौधरी के मोबाइल नंबर 9771440013 या आइआरसीटीसी की वेबसाइट आइआरसीटीसी टूरिज्म डॉट कॉम पर संपर्क कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि इस यात्रा के लिए अब तक 600 लोगों ने बुकिंग करा ली है, 200 बुकिंग और होना है. उन्होंने बताया कि 10 व्यक्ति के ग्रुप में बुकिंग करने पर प्रति टिकट 300 रुपया और छूट दी जायेगी. प्रेस वार्ता में एरिया मैनेजर अरविंद चौधरी, वरीय पर्यवेक्षक संजीव कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें