शीतलहरी व सर्द हवाओं से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित
Advertisement
बारिश थमते ही बदला मौसम
शीतलहरी व सर्द हवाओं से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित उत्तर भारत में छाये घने कोहरे के कारण कई यात्री ट्रेनें विलंब से चल रही है झुमरीतिलैया : नये साल की शुरुआत बारिश के फुहारों के साथ हुई, तो ठंड का असर कम दिखा, पर लगातार तीन दिनों तक रुक-रुक कर हो रही बारिश के थमते […]
उत्तर भारत में छाये घने कोहरे के कारण कई यात्री ट्रेनें विलंब से चल रही है
झुमरीतिलैया : नये साल की शुरुआत बारिश के फुहारों के साथ हुई, तो ठंड का असर कम दिखा, पर लगातार तीन दिनों तक रुक-रुक कर हो रही बारिश के थमते ही शनिवार को मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला-बदला दिखा. शनिवार को सुबह से ही शहर वासियों को सूर्य के दर्शन मुश्किल से हुआ, पर दोपहर बाद पूरा क्षेत्र अचानक कोहरे के चादर में लिपट गया.
ऐसे में वाहन चालक लाइट जला कर वाहन चलाने को मजबूर हुए. शीतलहरी और सर्द हवाओं के झोंका से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित दिखा. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान जहां 17 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ठंड के प्रकोप से बचने के लिए कुछ लोग कहीं अलाव का सहारा लेते दिखे, तो कुछ घरों में कंबल के अंदर दुबके रहे. देर शाम होते-होते शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. ठंड का प्रकोप को देख सड़कों पर लोगों का आवागमन काफी कम दिखा. वहीं कोहरे का असर रेल परिचालन पर भी दिख रहा है. उत्तर भारत में छाये घने कोहरे के कारण कई यात्री ट्रेनें काफी विलंब से चल रही है.
इन ट्रेनों में भुनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 12 घंटे, 12802 डाउन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस तीन घंटे, जोधपुर-हावड़ा डाउन एक्सप्रेस चार घंटे 55 मिनट, लुधियाना-धनबाद फिरजोपुर एक्सप्रेस चार घंटे और पूरी-निलांचल एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से चली. इन ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, अप लाइन से चलने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर कोडरमा पहुंच रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement