रेलवे विभाग को मिल रही लगातार शिकायतों के बाद की गयी कार्रवाई
Advertisement
आरपीएफ इंस्पेक्टर समेत आठ जवान हटाये गये
रेलवे विभाग को मिल रही लगातार शिकायतों के बाद की गयी कार्रवाई अवैध शराब की तस्करी, वेंडरों के चलने को लेकर उठ रहे थे सवाल फिलहाल इन सभी को मंडल रिजर्व कंपनी धनबाद मुख्यालय से अटैच किया गया है झुमरीतिलैया : धनबाद-गया रेलखंड के कोडरमा स्टेशन व आसपास के क्षेत्र में ट्रेनों के जरिये अवैध […]
अवैध शराब की तस्करी, वेंडरों के चलने को लेकर उठ रहे थे सवाल
फिलहाल इन सभी को मंडल रिजर्व कंपनी धनबाद मुख्यालय से अटैच किया गया है
झुमरीतिलैया : धनबाद-गया रेलखंड के कोडरमा स्टेशन व आसपास के क्षेत्र में ट्रेनों के जरिये अवैध तरीके से शराब की तस्करी व अन्य बिंदुओं पर मिल रही शिकायतों के बीच कोडरमा आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर संजय कुमार समेत आठ जवानों को यहां से हटा दिया गया है. इन सभी को मंडल रिजर्व कंपनी धनबाद मुख्यालय से फिलहाल अटैच किया गया है.
जिनके विरुद्ध कार्रवाई हुई है, उसमें इंस्पेक्टर संजय कुमार के अलावा सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार, हवलदार वीरेंद्र कुमार राय, आरक्षी अनिल कुमार, अंशु कुमार, प्रह्लाद कुमार, अजीत कुमार सिंह, शिवशंकर प्रसाद शामिल हैं. जानकारी के अनुसार रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह आरपीएफ आइजी रवींद्र वर्मा ने बीते शुक्रवार को आदेश जारी किया था.
धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त हेमंत कुमार को निर्देश देते हुए इन सभी को जल्द विरमित कर मुख्यालय को सूचित करने को कहा गया था. सूत्रों के अनुसार इन सभी के विरुद्ध विभागीय जांच चल रही थी. कमांडेंट स्तर से जारी इस जांच की मॉनिटरिंग खुद आरपीएफ आइजी कर रहे थे. जांच के बाद कोडरमा के अलावा सीआइबी धनबाद के सहायक उप निरीक्षक व जवान को भी हाजीपुर मुख्यालय से अटैच किया गया है.
बताया जाता है कि ट्रेनों में अवैध रूप से वेंडरों के चलने, आये दिन मिल रही शराब की ढुलाई आदि मामले को लेकर विभाग द्वारा गोपनीय स्तर पर जांच की जा रही थी. जांच के दौरान अधिकारी व जवानों के मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाल कर भी जानकारी जुटायी जा रही है. कौन-कौन शराब तस्करी से जुड़े लोगों से बात किये और संपर्क में रहें. जांच प्रभावित न हो, इसके लिए तत्काल कार्रवाई के तहत इन लोगों को दूसरे जगहों पर अटैच किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement