जयनगर : बरकट्ठा विधानसभा का चुनाव 12 दिसंबर को होगा. भाजपा समेत अन्य दलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसमें भाजपा से प्रो जानकी यादव, निर्दलीय के रूप में पूर्व विधायक अमित कुमार यादव, झाविमो से बटेश्वर मेहता, आजसू से प्रदीप मेहता, माले से इब्राहिम अंसारी, असरफ अंसारी आदि के नाम शामिल हैं.
अभी तक महागठबंधन के घटक दल राजद ने अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. हालांकि 14 वर्षों तक झाविमो में रहे खालिद खलील ने झाविमो को छोड़कर राजद का दामन थाम लिया है. अभी तक किसी दल के प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है.
इसके बावजूद मतदाताओं ने कैसा चुनेंगे विधायक इस पर आत्म मंथन शुरू कर दिया है. चरकी पहरी निवासी सरयू यादव ने कहा कि विकास की बात करने वाला नहीं, बल्कि विकास करने वाले प्रत्याशी को जन प्रतिनिधि चुनेंगे, ताकि क्षेत्र का विकास हो. योजनाओं का शिलान्यास नहीं, बल्कि उद्घाटन करने वाला विधायक चुनेंगे.
खेड़ोबर निवासी सदन यादव ने कहा कि अनुभवी व्यक्ति को अपना विधायक चुनेंगे, ताकि उसके अनुभव का लाभ क्षेत्र को मिल सके. यहीं मौका है, जिसमें क्षेत्र के लिए पांच वर्ष का भविष्य तय होता है. चरकी पहरी निवासी दिनेश यादव ने कहा कि विकास के अधूरे कार्यों को मुकाम तक पहुंचाने वाले प्रत्याशी को अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे, ताकि इस क्षेत्र का समुचित विकास हो सके. तेतरियाडीह निवासी विवेक कुमार ने कहा कि क्षेत्र को योग्य व अनुभवी विधायक की जरूरत है.
मतदान के दौरान इस बात का ख्याल रखेंगे और सोच समझकर मतदान करेंगे. घंघरी निवासी अवित सिंह ने कहा कि युवा व ऊर्जावान व्यक्ति को जनप्रतिनिधि चुनेंगे, ताकि युवाओं व बेरोजगारों की समस्या का हल हो सके. उन्होंने कहा कि युवा शक्ति से ही क्षेत्र का विकास हो संभव हो पायेगा.