23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोग के निर्देशों का सख्ती से करें पालन

कोडरमा बाजार : विधानसभा चुनाव को पारदर्शिता और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर उप विकास आयुक्त आलोक त्रिवेदी की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई. इसमें शामिल फ्लाइंग स्क्वायड टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीएसटी व वीवीटी के अधिकारियों को उनके कर्तव्य और दायित्व की जानकारी देते हुए चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग […]

कोडरमा बाजार : विधानसभा चुनाव को पारदर्शिता और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर उप विकास आयुक्त आलोक त्रिवेदी की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई.

इसमें शामिल फ्लाइंग स्क्वायड टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीएसटी व वीवीटी के अधिकारियों को उनके कर्तव्य और दायित्व की जानकारी देते हुए चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों को कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया. डीडीसी ने कहा कि चुनाव के दौरान शराब परोसना, पैसे का लालच देना, बंदूक का भय दिखाना आदि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा. इस तरह की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करें.

एसएसटी टीम को वाहनों की जांच नियमित रूप से करने, स्टेट बॉर्डर और जिला बॉर्डर एरिया में वाहनों की सघन जांच करने को कहा गया. वहीं वीएसटी टीम को चुनावी रैली, सभा और बैठकों पर विशेष निगरानी रखने, कार्यक्रम का वीडियोग्राफी करने आदि का निर्देश दिया गया. मौके पर अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, एसडीओ विजय कुमार वर्मा, डीआइओ सुभाष प्रसाद यादव व बीडीओ-सीओ आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें