झुमरीतिलैया :भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व भैया दूज मंगलवार को जिले में भक्तिभाव से मनाया गया. मौके पर बहनों ने भाइयों को तिलक लगा कर आरती उतारी और उन्हें मिठाई खिला कर लंबी उम्र की कामना की. वहीं भाइयों ने बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया. भाइयों ने इस अवसर पर अपनी बहनों को उपहार दिये. वहीं दूसरी ओर महिलाएं व युवतियों ने गोधन पूजा की.
Advertisement
भक्तिभाव से मना भैया दूज
झुमरीतिलैया :भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व भैया दूज मंगलवार को जिले में भक्तिभाव से मनाया गया. मौके पर बहनों ने भाइयों को तिलक लगा कर आरती उतारी और उन्हें मिठाई खिला कर लंबी उम्र की कामना की. वहीं भाइयों ने बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया. भाइयों ने इस अवसर पर अपनी बहनों […]
इस दौरान गोधन को कूटा गया व आधे दिन का उपवास रखा गया. ज्ञात हो कि भैया दूज को गोधन पूजा के नाम से भी जाना जाता है. बच्चे बच्चियों ने भी इस पर्व को भक्ति भाव के साथ मनाया. गोधन पूजा के दौरान छठ मइया के गीत भी लगभग सभी निवास स्थलों पर गूंजते रहें. कई स्थलों पर सामूहिक रूप से भी गोधन पूजा की गयी. इधर, विद्यापुरी स्थित नूतन बाला सिन्हा के आवास पर भाई दूज का पर्व मनाया गया.
पूजा कर रही नूतन बाला सिन्हा, चंचल सिन्हा, ममता वर्मा, साची कृष्णा, पम्मी आदि ने बताया कि भैया दूज का पर्व भाई बहनों के स्नेह को सुदृढ़ करता है. यह पर्व दीपावली के दो दिन बाद मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि इस त्योहार के बहनें भाई की लंबी उम्र की प्रार्थना करती है. उन्होंने बताया कि इस पर्व का मुख्य लक्ष्य भाई व बहन के पावन संबंध व प्रेम भाव की स्थापना करना है. इस दिन बहनें गोधन पूजा कर भाइयों को स्वस्थ व दीर्घायु होने की मंगल कामना करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement