22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरना दे रही शहीद की पत्नी, चाची, बहन हुई बेहोश

फोटो – धरनास्थल पर बेहोश हुई शहीद की पत्नी पूनम को होश में लाने की कोशिश करते परिजनहेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए थे सतगावां के संतोष पासवान- दो परिजन सदर अस्पताल में भरती- एसडीओ ने धरना खत्म करने की अपील की, परिजनों ने किया इनकार प्रतिनिधि, कोडरमा बाजारउत्तराखंड त्रासदी में बचाव कार्य के दौरान हेलीकॉप्टर […]

फोटो – धरनास्थल पर बेहोश हुई शहीद की पत्नी पूनम को होश में लाने की कोशिश करते परिजनहेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए थे सतगावां के संतोष पासवान- दो परिजन सदर अस्पताल में भरती- एसडीओ ने धरना खत्म करने की अपील की, परिजनों ने किया इनकार प्रतिनिधि, कोडरमा बाजारउत्तराखंड त्रासदी में बचाव कार्य के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए सतगावां के संतोष पासवान के परिजनों की हालत शनिवार को बिगड़ गयी. जिला मुख्यालय स्थित धरनास्थल पर ही दो परिजन बेहोश हो गये. कुछ देर बाद शहीद की पत्नी पूनम कुमारी भी बेहोश हो गयी. शहीद संतोष की चाची मुन्नी देवी व चचेरी बहन अनिता देवी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. परिजनों का आरोप है कि सिविल सर्जन को फोन करने के बावजूद तुरंत डॉक्टर को नहीं भेजा गया. ऐसे में उन्होंने बेहोश हुई महिलाओं को खुद अस्पताल पहुंचाया. वहीं जब शहीद की पत्नी पूनम कुमारी बेहोश हुई, तब भी कोई डॉक्टर नहीं आया. मौके पर मौजूद जिप अध्यक्ष महेश राय ने भी सीएस को फोन किया था.नौ को सीओ से मुलाकात का आश्वासन कुछ घंटे बाद डीएस के आदेश पर धरनास्थल पर पहुंचे डॉ एचके शर्मा ने धरनास्थल पर बैठे लोगों की जांच की. डॉक्टर के अनुसार धरना पर बैठे सभी लोगों के पल्स व बीपी लो होने की बात सामने आयी है. इन्हें समुचित भोजन की आवश्यकता है. परिजनों ने शहीद की पत्नी को खुद पंखा झेल कर व पानी छींट कर होश में लाया. दोपहर 12 बजे एसडीओ सुनील कुमार फिर से परिजनों को धरना खत्म करने की अपील करने पहुंचे. उन्होंने मुख्य सचिव से नौ अगस्त तक मुलाकात कराने का आश्वासन दिया. पर धरना पर बैठे शहीद संतोष पासवान संघर्ष समिति के मनोज भक्त व परिजनों ने मिलने के लिए पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बनाने की बात तो कही, पर धरना जारी रखने पर अड़े रहे. परिजनों ने कहा कि मुख्य सचिव से हम बात करेंगे, परंतु हमारा धरना जारी रहेगा. इससे पहले शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे भी एसडीओ सुनील कुमार परिजनों को समझाने पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें