जयनगर : केटीपीएस बांझेडीह के मेस में खाना बनाने वाले कर्मी विजय राम की मौत के मामले में उसकी पत्नी मंजू देवी के आवेदन पर केटीपीएस में कार्यरत इंजीनियर तापस मिर्धा व अन्य लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है. दिये गये आवेदन में मंजू देवी ने कहा है कि वह हजारीबाग जिला अंतर्गत ओकनी भुइंया टोली की रहने वाली है.
उसके पति विजय राम पिछले आठ माह से प्लांट में सतीश मिर्धा के साथ रहकर उसका खाना बनाने का काम करते थे. 29 सितंबर की सुबह 9 बजे तापस मिर्धा ने फोन कर बताया कि उसका पति विजय राम बीमार है. सूचना पाकर वह और उसका पुत्र रिंकू कुमार यहां पहुंचे तो पता चला कि उसके पति की मौत हो गयी है.
तापस मिर्धा ने इस दौरान उसे पैसे का प्रलोभन दिया मगर वह नहीं मानी. पुलिस आने के बाद उसने अपने पति का शव देखा. जिसके हाथ व चेहरे पर चोट का निशान था और नाक से खून बह रहा था. मंजू देवी ने आवेदन में कहा है कि तापस मिर्धा व अन्य लोगों ने मारपीट कर उसके पति की हत्या कर दी है. थाना प्रभारी सोनी प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इसमें शामिल दोषी लोगों पर कार्रवाई होगी.