कोडरमा बाजार : जिला मुख्यालय में गुरुवार को डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. मौके पर दिव्यांग विशाल दास अपने पिता विजय दास, मां बेबी देवी और दादा महावीर दास के साथ ट्राइसाइकिल की मांग को लेकर पहुंचा. बच्चे ने अपनी अवस्था का हवाला देकर डीसी से ट्राइसाइकिल और निःशक्त पेंशन की मांग की.
उसके परिजनों ने कहा कि दोनों चीजों की मांग को लेकर पूर्व में कई बार आवेदन दिया, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. डीसी ने इनकी व्यथा सुन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल तत्काल ट्राइसाइकिल दिया, बल्कि उसे 24 घंटे के अंदर पेंशन का लाभ देने के लिए बीडीओ को निर्देशित किया.
साथ ही दिव्यांग बच्चे की मां को उसे शिक्षित करने के लिए विद्यालय में नामांकन कराने को कहा. एक घंटे के अंदर ट्राइसाइकिल मिलने कीखुशी मासूम विशाल के चेहरे पर देख डीसी ने उसे मन लगा कर पढ़ाई करने को कहा. इसके अलावा जनता दरबार में कुल 20 मामले आये, जिनमें राशन कार्ड, गोल्डेन कार्ड, भूमि विवाद से संबंधित मामले शामिल थे.
डीसी ने जनता दरबार में आये मामलों को संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को प्रेषित करते हुए निर्धारित अवधि के अंदर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में निःशक्त पेंशन योजना से संबंधित आये अन्य आवेदनों को देखते हुए डीसी ने सभी बीडीओ /सीओ को निःशक्त पेंशन योजना से संबंधित आवेदनों को प्राथमिकता देते हुए कार्रवाई करने आदि का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, गोपनीय प्रभारी नरेश रजक आदि मौजूद थे.