झुमरीतिलैया : चलती ट्रेन में एक महिला के साथ कथित टीटीइ के द्वारा मंगलवार देर रात छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर पीड़िता ने जीआरपी थाना कोडरमा में आवेदन दिया है, जबकि यात्रियों की मदद से छेड़खानी करने वाले कथित टीटीइ को भी पकड़ लिया गया है. आवेदन के आधार पर जीआरपी ने मामले की जानकारी ली तो पता चला कि घटना गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र की है. ऐसे में पूरे मामले को जमुआ ट्रांसफर कर दिया गया.
जीआरपी ने महिला के फर्द बयान के साथ अभियुक्त को जमुआ थाना भेज दिया है. जानकारी के अनुसार झुमरीतिलैया की रहनेवाली महिला कोडरमा-कोवाड़ पैसेंजर ट्रेन से मधुपुर की तरफ से कोडरमा आ रही थी. महिला का आरोप है कि ट्रेन में टीटीइ ने उसके बगल में बैठ कर मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाया और उसके साथ छेड़खानी की. महिला ने विरोध करते हुए शोर मचाया तो कोच में बैठे अन्य यात्री महिला के सहयोग में आये व आरोपी टीटीइ को पकड़ लिया. इसके बाद आरोपी को कोडरमा स्टेशन पर उतार जीआरपी थाना ले जाया गया.
इस बीच महिला ने अपने पति को भी फोन पर सूचना दे दी थी. महिला के लिखित आरोप के बाद रेल थाना की पुलिस ने आरोपी प्रकाश यादव (पिता स्व. जानकी यादव) निवासी राघेडीह थाना बेंगाबाद जिला गिरिडीह को गिरफ्तार कर लिया. रेल थाना प्रभारी के अनुसार मामला जमुआ थाना अंतर्गत का है , इसलिए अग्रिम कार्रवाई के लिए फर्द बयान और अभियुक्त को जमुआ थाना भेजा गया है. उनसे जब पूछा गया कि प्रकाश यादव टीटीइ है या नहीं तो कहना था कि प्रकाश यादव अपने को वर्द्धमान का टीटीइ बता रहा है, लेकिन जांच के बाद ही इसका पता चल सकेगा.