मतदान केंद्रों पर सभी जरूरी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी
कोडरमा बाजार : उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में आसन्न विधानसभा चुनाव 2019 की तैयारी को लेकर बैठक हुई. बैठक में पूर्व में दिये गये निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की समीक्षा की गयी. साथ ही अधिकारियों को युद्धस्तर पर तैयारी को अंतिम रूप देने, सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, शेड आदि बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने, प्रखंडों के बीडीओ और सीओ को सभी केंद्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए सभी आवश्यक बुनियादी सुविधा 15 अक्तूबर के पहले उपलब्ध कराने आदि का निर्देश दिया.
डीसी ने कहा कि मतदान केंद्रों के सत्यापन के दौरान यदि किसी केंद्र को स्थायी रूप से दूसरे जगह स्थानांतरित किये जाने योग्य हो तो विहित प्रक्रिया अपनाते हुए 25 अगस्त तक प्रस्ताव देने, लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व में बनाये गये कलस्टरों का सत्यापन करते हुए मानक सभी सुविधाएं आवश्यकतानुसार 15 अक्तूबर तक उपलब्ध कराने, साथ ही 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं खास कर महिला मतदाताओं के पंजीकरण कराने आदि का निर्देश दिया. इस अवसर पर डीडीसी आलोक त्रिवेदी, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, एसडीओ विजय वर्मा, नगर पर्षद झुमरीतिलैया और नगर पंचायत कोडरमा के कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंडों के बीडीओ, सीओ आदि मौजूद थे.