झुमरीतिलैया : शहर में शनिवार को पूरे दिन बिजली की समस्या लोगों को परेशान करती रही. केटीपीएस के स्विच यार्ड में आयी समस्या के कारण पूरे शहर की बिजली गुल रही. देर रात तक केटीपीएस के स्विच यार्ड में आयी समस्या को दूर नहीं किया जा सका था.
इधर, बिजली नहीं रहने के कारण कहीं लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा, तो कहीं लोग अंधेरे में रात काटनी पड़ी. समाचार लिखे जाने तक पूरे शहर में बिजली गुल थी. हालांकि अधिकारियों के अनुसार देर रात तक इस समस्या का समाधान कर शहर में विद्युत आपूर्ति सुचारु करने की बात कही जा रही थी.