विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ थाना की पुलिस ने चार अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है. इनसे गहन पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार किये गये लोगों में उमेश दा ग्राम चकचुको, हरेंद्र गंझू उर्फ चंदन गंझू ग्राम देवरिया चतरा, मुकेश कुमार सहोता इटखोरी, बलराम कुमार सिंह बुढ़ाचांच बगोदर का नाम शामिल है.
पुलिस ने बताया कि एनएच 100 से उक्त लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से दो कट्टा, चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.