सरकार का मुख्य फोकस गांव, गरीब, किसान, महिलाएं व युवा वर्ग है
Advertisement
बजट से देश की अर्थव्यवस्था होगी मजबूत : अन्नपूर्णा
सरकार का मुख्य फोकस गांव, गरीब, किसान, महिलाएं व युवा वर्ग है कोडरमा : देश के इतिहास में पहली बार एक महिला ने पूर्णकालिक वित्त मंत्री के रूप में बजट पेश किया तो स्वभाविक रूप से महिलाओं को काफी उम्मीदें थीं. इसी उम्मीद पर कायम रहते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की आधी […]
कोडरमा : देश के इतिहास में पहली बार एक महिला ने पूर्णकालिक वित्त मंत्री के रूप में बजट पेश किया तो स्वभाविक रूप से महिलाओं को काफी उम्मीदें थीं. इसी उम्मीद पर कायम रहते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की आधी आबादी को पहली बार उसका समुचित हक देने का काम किया है. यह बजट महिलाओं को सम्मान, किसानों को धनवान, गरीबों को बलवान व युवाओं को गुणवान बनानेवाला बजट है.
नये भारत के निर्माण में यह बजट मिल का पत्थर साबित होगा. उक्त बातें कोडरमा की भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने शनिवार को कहीं. वह बाइपास रोड स्थित शिव वाटिका में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस बजट से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और विश्व का आर्थिक सुपरपावर भारत बनेगा.
जिस तरह से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है उससे विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत की हो गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले पांच वर्षों में विकास की जो नींव रखी है, उस नींव पर इमारत बननी शुरू हो गयी है. ग्रामीण विभाग के बजट में सबसे ज्यादा राशि की वृद्धि इस बात की ताकीद कराता है कि सरकार का मुख्य फोकस गांव, गरीब, किसान, महिलाएं व युवा वर्ग है.
आम बजट देश के लोगों की आशा, आकांक्षा व विश्वास पर आधारित है. अन्नपूर्णा ने कहा कि बजट में कृषि क्षेत्र की कायापलट करने का रोड मैप है. इससे उद्योग क्षेत्र को मजबूती मिलेगी और महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी. बजट में कर व्यवस्था में सरलीकरण व इंफ्रास्ट्रक्चर के आधुनिकीकरण पर जोर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गांवों व शहरों में किसी तरह का अंतर नहीं रहने देना चाहते हैं. गरीबों को आवास सरकार की बड़ी पहल है. सरकार का मुख्य फोकस बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधारभूत संरचना का विकास करना है. इस दिशा में भी केंद्र सरकार ने प्रयास किया है.
देश में रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में भी सफल प्रयास किया जा रहा है. वहीं प्रेस वार्ता में मौजूद शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने कहा कि इस बजट में सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास को ध्यान में रखते हुए देश को और सशक्त, उन्नत, समृद्ध और मजबूत बनाने की योजना बनायी गयी है. मंत्री ने कहा कि पहले सरकार स्टार्ट अप इंडिया पर फोकस कर रही थी अब स्टडी इन इंडिया फोकस रहेगा. इस अवसर पर जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष डाॅ नरेश पंडित, वीरेंद्र सिंह, राजकुमार यादव, कृष्णा बरहपुरिया, चंद्रशेखर जोशी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement