झुमरीतिलैया : रथयात्रा को लेकर स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर के निकट गुरुवार को भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है. लगभग तीन घंटे तक चले भंडारे में विभिन्न समुदायों के सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर महाप्रसाद ग्रहण किया. मौके पर मुख्य रूप से शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, नगर पर्षद व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सहित कई गणमान्य लोगों भी शामिल होकर महाप्रसाद ग्रहण किया.
भंडारा को सफल बनाने में वार्ड पार्षद विशाल सिंह, एचपी गैस के संचालक विनोद रजक, मुकेश दास, राहुल सिंह, अमिताभ सिंह, संजू लांबा, राजू सिंह, राजेश साव, मिलन शाहवादी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मौके पर जेइ रत्नेश प्रसाद, पार्षद अनुराग सिंह, अनूप जोशी, सागर खान, रवि गुप्ता, अजीत चंद्रवंशी, गणेश गुप्ता, सोनू गुप्ता, सन्नी मगधिया, मनोज मगधिया, चेतन पारिक, रितिक कुमार आदि मौजूद थे.