चंदवारा : प्रखंड के पश्चिमी पंचायत के छठ घाट नदी पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में अंचल स्तर पर शिकायत की गयी.
इसके बाद जांच भी हुई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. लोगों ने बताया कि छठ घाट पर खेत व मेड़ बनाया जा रहा है. ऐसे में आनेवाले समय में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ग्रामीणों ने डीसी व सीओ से छठ घाट पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने की मांग की है.