28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा दीन व दुनिया की रोशनी : गुलाम रसूल

मरकच्चो : प्रखंड के ग्राम महुआटांड़ में शनिवार की रात सरकारे मदीना कॉन्फ्रेंस के बैनर तले जश्न-ए-दस्तारबंदी जलसा का आयोजन किया गया. जलसा का सदारत सदर अख्तर अली व संचालन जमाल अख्तर ने किया. जलसा में मुख्य वक्ता के रूप में गुलाम रसूल बलियावी (एमएलसी बिहार) व मौलाना नौमान अख्तर जमाली (बिहार) मौजूद थे. मौके […]

मरकच्चो : प्रखंड के ग्राम महुआटांड़ में शनिवार की रात सरकारे मदीना कॉन्फ्रेंस के बैनर तले जश्न-ए-दस्तारबंदी जलसा का आयोजन किया गया. जलसा का सदारत सदर अख्तर अली व संचालन जमाल अख्तर ने किया. जलसा में मुख्य वक्ता के रूप में गुलाम रसूल बलियावी (एमएलसी बिहार) व मौलाना नौमान अख्तर जमाली (बिहार) मौजूद थे. मौके पर बलियावी ने कहा कि शिक्षा दीन व दुनिया की रोशनी है. हर मां-बाप को चाहिए अपने बच्चों को उच्च व तकनीकी शिक्षा दे, ताकि उनके बच्चे कामयाब हो सके और नये दौर के साथ कदम-से-कदम मिला कर चल सकें.

उन्होंने दहेज पर पाबंदी लगाने के साथ-साथ शादी-विवाह में फिजूलखर्ची पर भी पाबंदी लगाने की अपील की. मौलाना नौमान अख्तर ने कहा कि इस्लाम कभी भी किसी पर जुल्म करने की इजाजत नहीं देता है. आतंकवादी का कोई मजहब नहीं होता. इस्लाम देश व अपने पड़ोसी से मुहब्बत का पैगाम देता हैं चाहे वो पड़ोसी किसी भी धर्म या जाती से ताल्लुक रखता हो. जलसे में कारी शमशाद, जमजम फतहेपुरी, शम्स तरवेज, अनवारूल कादरी, महबूब फैजी, सनाउल्लाह अताउल्लाह ने भी अपने विचार रखे.

जलसा के पूर्व मदरसा से पढ़कर हाफिज हुए मो रफीक आलम, मो गुलाम सरवर, मो रजाऊल्लाह हाशमी, मो रईस कौसर, मो मन्नूवर हुसैन, मो रिजवान अहमद, मो गुलाम यासीन को कमेटी के सदस्यों ने सम्मानित किया. इस अवसर पर समाजसेवी जावेद अख्तर, नेजाम खान, मो जैनुल, मो अमानत, मो. दानिश उद्दीन अंसारी, रुस्तम अंसारी, मो सुल्तान, मो सोहराब, मो नेजाम, मो अकरम, मो सुलेमान, मौलाना जमीर, हाजी ईल्यास, ताहिर अंसारी, असगर अंसारी, शिक्षक मोइन अंसारी, मो शाकिर, अफजल अंसारी, मिन्हाज अंसारी, शमीम अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें