प्रथम दृष्टया जांच में संलिप्तता आयी सामने
Advertisement
रेलवे का चीनी चोरी, आरपीएफ के तीन जवान को सस्पेंड किया
प्रथम दृष्टया जांच में संलिप्तता आयी सामने घाट सेक्शन के विभिन्न स्टेशनों पर माल गाड़ी से कोयला व अन्य सामान टपाने के मामले आते रहे हैं सामने झुमरीतिलैया : धनबाद-गया रेल खंड के घाट सेक्शन में आरपीएफ जवानों की मिलीभगत से रेलवे का सामान चोरी किया जा रहा है. खासकर मालगाड़ी पर लोड सामान की […]
घाट सेक्शन के विभिन्न स्टेशनों पर माल गाड़ी से कोयला व अन्य सामान टपाने के मामले आते रहे हैं सामने
झुमरीतिलैया : धनबाद-गया रेल खंड के घाट सेक्शन में आरपीएफ जवानों की मिलीभगत से रेलवे का सामान चोरी किया जा रहा है. खासकर मालगाड़ी पर लोड सामान की चोरी धड़ल्ले से हो रही है. गत दिनों गुरपा स्टेशन पर खड़ी रैक से भारी मात्रा में चीनी चोरी हो जाने के मामले में आरपीएफ के जवानों पर गाज गिरी है. चोरी को लेकर प्रथम दृष्टया संलिप्तता सामने आने पर धनबाद रेल मंडल के कमांडेंट ने कोडरमा आरपीएफ के तीन जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
निलंबित होने वाले जवानों में राजेश्वर मिश्रा, बंटू कुमार सिंह व मनोज कुमार शामिल हैं. जानकारी के अनुसार गुरपा स्टेशन के डाउन लाइन में खड़ी चीनी लोडेड मालगाड़ी से बीते रविवार की देर रात चीनी की चोरी कर ली गयी थी. इसकी शिकायत मिलने पर सीआइबी द्वारा जांच की गयी. जांच में रेल संपत्ति की सुरक्षा के लिए गुरपा स्टेशन पर तैनात जवानों की चोरी में संलिप्तता सामने आयी. इसके बाद कमांडेंट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से तीनों को निलंबित कर दिया. इधर, मामले की विस्तृत जांच को लेकर आरपीएफ कमांडेंट विवेकानंद नारायण कोडरमा पहुंचे.
देर शाम आरपीएफ पोस्ट में वे पदाधिकारियों व जवानों के साथ बैठक कर मामले की जानकारी लेते रहे. ज्ञात हो कि घाट सेक्शन पर ट्रेनों की गति सीमा धीमा रहने या ट्रेन खड़ा होने पर कोयला सहित अन्य सामान की चोरी का धंधा धड़ल्ले से संचालित होता रहा है. इससे पहले भी आरपीएफ के कुछ जवानों पर कोयला चोरी करवाने के आरोप में कार्रवाई हो चुकी है. इस नये मामले के बाद रेलवे विशेषकर आरपीएफ में हड़कंप मचा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement