मरकच्चो : नवलशाही थाना क्षेत्र के बच्छेडीह निवासी विजय कुमार दास व अन्य ग्रामीणों ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही विनय कुमार दास, उसकी पत्नी चंद्रवती देवी, उसके पुत्र विवेक दास व पुत्र वधू पिंकी देवी पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. आवेदन में बताया गया है कि कमलेश ठाकुर के घर से पंचायत भवन तक समाज के लोगों द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है.
उक्त सड़क पर विनय दास द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. सड़क निर्माण के दौरान विनय दास के पुत्र विवेक ने समाज के लोगों के साथ गाली गलौज व दुर्व्यवहार किया. गुरुवार को जब गांव के ही विजय दास नवलशाही से अपने घर लौट रहा था तो उक्त लोगों ने विजय पर रड, लाठी व पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया जिससे विजय गंभीर रूप से घायल हो गया. आवेदन में सोने की अंगूठी व छह हजार नकद छीनने की बात भी कही गयी है. फिलहाल आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है.