जयनगर : महुआटांड निवासी अनिता देवी (पति राजू सिंह) ने जयनगर थाना में आवेदन देकर अपने देवर भोला सिंह (पिता सरयू सिंह) पर दुष्कर्म के नियत से हमला करने तथा विरोध करने पर उसकी बहन रूबी देवी को टांगी से वार कर घायल करने आरोप लगाया है. जब महिला के ससुर ने विरोध किया तो आरोपी उसे भी मारने को दौड़ा.
इस संबंध में थाना कांड संख्या 102/19 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में महिला ने यह भी आरोप लगाया कि भागते भागते भोला सिंह मेरे गला से सोने की चेन छीन कर भाग निकला. महिला का पति बाहर काम करता है. उसे अकेले पाकर भोला सिंह ने घटना को अंजाम देने का प्रयास किया.

