प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार
बेखौफ अपराधियों ने बीती रात करीब 11:30 बजे थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरनानगर निवासी 35 वर्षीय छोटू सोनी उर्फ जयप्रकाश सोनी, पिता हरिहर प्रसाद स्वर्णकार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को मृतक के घर से कुछ दूरी पर स्थित पांडेयडीह मुस्लिम टोला में अंजाम दिया गया. अपराधियों ने छोटू के सिर में करीब छह गोलियां दागी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ एम तमिल वाणन, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल लाया.
इस संबंध में मृतक के भाई सुनील कुमार सोनी के लिखित आवेदन पर हत्या का मामला कांड संख्या 83/19 के रूप में दर्ज किया गया है. मृतक के भाई ने जमीन विवाद को लेकर पांडेयडीह मुस्लिम टोला के जमाल मियां, पिता महबूब मियां व दो अज्ञात को हत्या का आरोपी बनाया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक छोटू सोनी बीती रात्रि को किसी काम से पांडेयडीह मुस्लिम टोला गया था. वह यहां सज्जाद आलम के घर के दरवाजे पर खटिया में बैठा हुआ था. इसी दौरान बाइक पर सवार तीन लोग आए और गोली मारकर फरार हो गये. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामिणों ने शव के साथ गुरुवार सुबह करीब 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक रांची पटना मुख्य सड़क को जाम कर दिया.
बाद में एएसपी अजय पाल, एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद, सीओ अशोक राम व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता के समझाने बुझाने और उचित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर जाम को हटवाया गया. हत्या के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के दो पुत्र व दो पुत्री है.
एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला जमीन दलाली से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. हालांकि पुलिस विभिन्न दृष्टिकोण से अनुसंधान कर रही है. मृतक युवक के सिर में छह गोली मारी गयी है. बहुत जल्द आरोपी गिरफ्त में होंगे.
सड़क पर दिखा आक्रोश, तीन हिरासत में
छोटू सोनी की हत्या के बाद इसका आक्रोश गुरुवार की सुबह सड़क पर दिखा. इससे पहले सुबह से ही सदर अस्पताल में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. शव का अंत्यपरीक्षण के बाद मृतक के परिजनों और घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ स्थानीय हनुमान मंदिर के समीप रांची पटना मुख्य मार्ग और कोडरमा गिरिडीह रोड को जाम कर दिया.
आक्रोशित ग्रामीण हत्याकांड के मुख्य आरोपी जमाल मियां की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी, सरकारी मुआवजा आदि की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम के कारण रांची पटना रोड और कोडरमा गिरिडीह रोड में दोनो ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी हुई. सड़क जाम की सूचना पाकर थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर, सीओ अशोक राम दल बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, परंतु सफलता नहीं मिली.
बाद में एएसपी अजय पाल, एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद और जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता के अथक प्रयास और 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने, सरकारी प्रावधान के तहत उचित सहायता देने के आश्वासन पर दोपहर करीब तीन बजे जाम को हटाया गया. यही नहीं एसडीपीओ ने अपने स्तर से मृतक के परिजनों को तत्काल दस हजार की आर्थिक सहायता दी. इधर, पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करने के दौरान छह खोखा व एक जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किया है. बरामद गोली 9 एमएम का है, जिसका प्रयोग पिस्तौल में किया जाता है, जबकि बरामद मोबाइल संभवतः मृतक का है.
यही नहीं पुलिस ने हत्याकांड के छानबीन के क्रम में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि घटना के बाबत पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
मृतक के भाई के बयान पर दर्ज हुआ मामला
घटना के बाद मृतक के भाई सुनिल कुमार सोनी के बयान पर कोडरमा थाना में कांड संख्या 83/19 दर्ज किया गया. दर्ज मामले में भाई ने कहा है कि बीती रात करीब 11:45 बजे उसके मोबाइल पर फोन आया की उसके भाई छोटू सोनी को पांडेयडीह मुस्लिम टोला स्थित सज्जाद अंसारी के घर के दरवाजे के सामने किसी ने गोली मार दी है. सूचना पाकर वहां पहुंचा तो देखा कि उसका भाई सज्जाद के घर के दरवाजे पर खटिया में पड़ा है.
आगे कहा है कि पूछताछ में सज्जाद ने बताया की छोटू सोनी रोज की भांति बीती रात को भी उसके घर के दरवाजे पर बैठा था. उससे पानी और खैनी मांगा. पानी देने के बाद वह (सज्जाद) खैनी बना रहा था. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग आए और उनमें से दो लोग छोटू सोनी पर गोली चलाने लगे, यह देख कर वह (सज्जाद) वहां से डर से भाग गया. साथ ही गोली मारने के बाद बाइक सवार भी फरार हो गये.
मृतक के भाई ने थाना को दिए आवेदन में आगे कहा है कि पांडेयडीह मुस्लिम टोला निवासी जमील मियां पिता महबूब मियां से जमीन विवाद चल रहा था, जिसके कारण जमील मियां ने मेरे भाई को गोली मार देने की धमकी दी थी. उसने आवेदन में दावा किया है कि उसके भाई की हत्या जमील मियां और उसके दो अज्ञात साथियों ने की है.

