झुमरीतिलैया. मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत महेंद्रा स्किल ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट प्रालि मेगा स्किल सेंटर में विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ. यहां जिले के विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों से 203 प्रशिक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. प्लेसमेंट ड्राइव में 125 प्रशिक्षणार्थी महेंद्रा स्किल ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट प्रालि मेगा स्किल, 55 प्रशिक्षार्थी जेआइटीएम स्किल्स प्रालि और 23 प्रशिक्षणार्थी महेंद्रा स्किल बिरसा सतगावां से शामिल हुये. कंपनियों में केपीआर मिल्स तमिलनाडू, रेंजर टेक्सटाइल बेंगलुरु, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स बेंगलुरु, डिस्टिल एजुकेशन बेंगलुरु, फ्लिपकार्ट बेंगलुरु, हेल्दी होम केयर रांची सहित कई अन्य स्थानीय नियोक्ताओं ने भाग लिया. ड्राइव के दौरान 129 प्रशिक्षणार्थियों का चयन हुआ. इनमें 78 महेंद्रा मेगा स्किल, 37 जेआइटीएम स्किल्स और 14 महेंद्रा बिरसा सतगावां के शामिल हैं. चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर दिये गये. 11 प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के लिए टूल किट दिये गये. वहीं स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन बांटी गयी. परियोजना सहायक दीपक कुमार ने कहा कि यह पहल युवाओं को सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर करेगी. महेंद्रा स्किल से स्टेट हेड रौशन राणा और राजीव वशिष्ठ, केंद्र प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव समेत अन्य पदाधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

