जयनगर : प्रखंड के गडगी निवासी शमीम अंसारी का 13 वर्षीय दिव्यांग पुत्र मो आरिफ जहां एक ओर बचपन से ही दिव्यांगता झेल रहा है, वहीं दूसरी ओर इस लाचार बच्चे को जितनी सुविधाएं मिलनी चाहिए वह मिल नहीं पा रहा है.
सदर अस्पताल के प्रमाण पत्र के मुताबिक आरिफ साठ प्रतिशत दिव्यांग है. इसके लिए पेंशन योजना शुरू तो हुई, पर मात्र दो सौ रुपये प्रति माह पेंशन लागू किया गया वह भी नियमित रूप से नहीं मिलने के कारण बच्चे व परिजनों की परेशानी बढ़ गयी है. नियमित पेंशन व अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर आरिफ के परिजन विभिन्न कार्यालयों का चक्कर काट रहे हैं.
जिप सदस्य मुनिया देवी को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि वे इस संबंध में जिला प्रशासन से बात कर दिव्यांग बच्चे को सभी सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगी.