झुमरीतिलैया :शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने तथा ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से बुधवार को पुनः एक बार नगर पर्षद की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार व सिटी मैनेजर अरविंद मोदी ने किया.
Advertisement
शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, विरोध
झुमरीतिलैया :शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने तथा ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से बुधवार को पुनः एक बार नगर पर्षद की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार व सिटी मैनेजर अरविंद मोदी ने किया. इस दौरान स्टेशन रोड, झंडा चौक, ब्लॉक […]
इस दौरान स्टेशन रोड, झंडा चौक, ब्लॉक रोड होते हुए टेंपो स्टैंड तक सड़क किनारे लगी अस्थायी दुकान, ठेला, खोमचा व दुकान के बाहर रखे गये सामान को हटाने का निर्देश संबंधित दुकानदारों को दिया गया.इस दौरान विधि-व्यवस्था में किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए पुलिस बल के जवान भी अभियान में शामिल थे. अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को हिदायत देते हुए नगर पर्षद की ओर से उपलब्ध कराये गये स्थान पर ही दुकान लगाने का निर्देश दिया.
अधिकारियों ने कहा कि आगे से अगर सड़क किनारे किसी भी दुकानदार द्वारा अतिक्रमण किया गया तो दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. अभियान के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को प्लास्टिक का उपयोग से भी बचने की हिदायत देते हुए कहा कि अगले अभियान के दौरान अगर किसी दुकानदार के पास प्लास्टिक पाया गया तो उन पर भी कार्रवाई होगी. हालांकि, अभियान का विरोध भी हुआ. अभियान में सफाई निरीक्षक राजू राम, सुमिरण बिश्वास, मुकेश राणा, बलराम आदि शामिल थे.
विरोध में उतरे आप नेता को ले जाया गया थाना : इधर, शहर में अचानक नगर पर्षद द्वारा की गयी कार्रवाई से झंडा चौक के आसपास हड़कंप मच गया. कुछ देर के लिए भगदड़ वाली स्थिति बन गयी. पुलिस फोर्स व अधिकारियों को देख कई फुटपाथ दुकानदार अपना सामान व ठेला लेकर इधर-उधर भागते दिखे. अभियान के दौरान नो पार्किंग जोन में लगे वाहनों पर भी कार्रवाई की गयी. वहीं अभियान के दौरान ही आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ संतोष मानव विरोध में उतर आये. संतोष ने कहा कि ईद के समय में छोटे दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है.
उन्होंने इसको लेकर कार्यपालक पदाधिकारी से बातचीत की, पर बात बढ़ गयी. ऐसे में इओ आप नेता को लेकर तिलैया थाना पहुंच गये. जानकारी मिलने पर आप के विधानसभा प्रभारी सुदर्शन विश्वकर्मा, विनय सिंह, दामोदर यादव, रामकुमार सहित अन्य नेता भी थाना पहुंचे व अभियान का विरोध जताया. डा. मानव ने पूरे मामले से मंत्री सरयू राय को भी अवगत कराया. उन्होंने ईद तक अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलाने का अनुरोध किया. बाद में आप नेता को थाने से जाने दे दिया गया. उन्होंने बताया कि ईद तक अभियान नहीं चलाने का आश्वासन मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement