चंदवारा : प्रखंड के पश्चिमी भाग हरिजन मोहल्ला में पिछले करीब 70 दिनों से बिजली के बिना आम लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. यहां ट्रांसफार्मर खराब रहने के कारण मोहल्ला के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. इस मोहल्ले के बगल में ही गौरी नदी का मुहाना है और अगल-बगल जंगल झाड़ी भी है. ऐसे में सांप-बिच्छू घर में घुस जाते हैं, जिसके कारण लोग छत पर सोने का मजबूर हैं.
यही नहीं अंधेरा रहने के कारण यहां के बच्चों का पढ़ाई-लिखाई करना भी मुश्किल हो रहा है. बावजूद इसके विभाग के अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द खराब ट्रांसफार्मर को बनवाने की मांग की है. कांग्रेस के युवा नेता वीरेंद्र यादव ने कहा कि इस विषय पर हमने बिजली विभाग के कनीय अभियंता कृष्णा बलमुचु से बात की थी तो उन्होंने बोला था कि एक-दो दिन में ट्रांसफार्मर बनवा देंगे, मगर आज तक ट्रांसफार्मर नहीं बनाया गया. अब फोन करने पर कनीय अभियंता फोन नहीं उठाते हैं. इस बाबत हम बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी से बात करेंगे और ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द बनाने की मांग करेंगे.