झुमरीतिलैया : कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी की जीत पर हर तरफ जश्न का माहौल दिखा. शुरुआती रुझानों में बढ़त दिखने के बाद सुबह 10 बजे से ही जिले के विभिन्न इलाकों में फटाखे फोड़ने व मिठाई बांटने का दौरा शुरू हो गया. शहर के हृदय स्थल झंडा चौक पर सुबह 10 बजे से ही मिशन मोदी पीएम अगेन के प्रदेश महामंत्री विशाल भदानी के नेतृत्व में मिठाई बांटने व आतिशबाजी का सिलसिला प्रारंभ हो गया.
Advertisement
पीएम मोदी के मुखौटा पहने नजर आये समर्थक, छोड़े पटाखे
झुमरीतिलैया : कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी की जीत पर हर तरफ जश्न का माहौल दिखा. शुरुआती रुझानों में बढ़त दिखने के बाद सुबह 10 बजे से ही जिले के विभिन्न इलाकों में फटाखे फोड़ने व मिठाई बांटने का दौरा शुरू हो गया. शहर के हृदय स्थल झंडा चौक पर सुबह 10 […]
सुबह से ही झंडा चौक पर डीजे व ढोल नगाड़ों के धुन पर भाजपाई अपने खुशियों का इजहार करते दिखे. वहीं सूरज ढलते ही झंडा चौक पर सैकड़ों भाजपा समर्थकों का जमावड़ा लग गया. शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव भी यहां पहुंची व कार्यकर्ताओं के साथ खुशियां बांटती नजर आयी. इस दौरान भाजपा समर्थक पीएम मोदी के मुखौटा पहने नजर आ रहे थे.
जीत सुनिश्चित होते ही मिशन मोदी अगेन पीएम के जिला महामंत्री रितेश कुमार, युवा अध्यक्ष गोपाल सिंह, नगर अध्यक्ष निरंजन सिन्हा, उपाध्यक्ष संजीत शर्मा, नगर महामंत्री राहुल सागर, शैलु कुमार, ज्योति पहाड़ी, प्रदीप शर्मा, रंजीत, गौतम सिंह, रणधीर कश्यप, महेंद्र प्रसाद, मदन प्रसाद, महेंद्र सिंह, आयुष पोद्दार, वार्ड पार्षद अनुराग सिंह, बसंत सिंह, गनौरी रजक, बालगोविंद मोदी, मुखिया धीरज कुमार, शैलेश कुमार शोलू आदि खुशी मनाते और मिठाई बांटते हुए एक-दूसरे को अबीर लगाकर खुशियों का इजहार किया.
इसके साथ ही रजगढ़िया मोड़ के पास भी अन्नपूर्णा देवी की ऐतिहासिक जीत पर वार्ड पार्षद पिंकी जैन के नेतृत्व में मिठाई बांट कर व आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया गया. यहां पर सुशील जोशी, रामबालक चौधरी, अजय झा, शैलेश जैन, सुनील जैन, विकास जैन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement