29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रवाती तूफान की वजह से राजधानी समेत कई ट्रेनें रद्द

झुमरीतिलैया : चक्रवाती तूफान फनी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन की ओर से जारी निर्देश के बाद रेलवे ने यात्रियों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूर्व तट रेलवे भुवनेश्वर से संबंधित कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस समेत कुछ ट्रेनें भी शामिल हैं. रद्द की […]

झुमरीतिलैया : चक्रवाती तूफान फनी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन की ओर से जारी निर्देश के बाद रेलवे ने यात्रियों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूर्व तट रेलवे भुवनेश्वर से संबंधित कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस समेत कुछ ट्रेनें भी शामिल हैं.

रद्द की गयी ट्रेनों में पुरी से आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली 12875 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल नीलांचल एक्सप्रेस, पुरी से नयी दिल्ली जाने वाली 12801 पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, नयी दिल्ली से भुनेश्वर जानेवाली 22812 नयी दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, भुनेश्वर से नयी दिल्ली जाने वाली 22823 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, नयी दिल्ली से खुलकर पुरी को जाने वाली 12802 नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस शामिल है.
इसके अलावा चार मई को 12815 पुरी-नयी दिल्ली, 20817 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रद्द रहेंगी. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि फनी तूफान के असर को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों को रद्द किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें