झुमरीतिलैया : कांग्रेस जिला कमेटी ने सोमवार को महंगाई और मूल्य वृद्धि के खिलाफ जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा और संचालन मनोज सहाय पिंकू ने किया. मुख्य रूप से प्रदेश द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक मतिनुल हसन व संतोष सिंह मौजूद थे.
मौके पर अतिथियों ने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की सरकार को इस उम्मीद के साथ वोट दिया था कि अच्छे दिन आयेंगे, लेकिन मोदी सरकार ने एक माह में ही अपना असली चेहरा दिखा दिया है. पेट्रोल, डीजल-पेट्रोल और रेल भाड़ा में भी अप्रत्याशित वृद्धि कर गरीब जनता पर बोझ डाल दिया गया है. यही कारण है कि महंगाई बेलगाम हो गयी है और जनता त्रहिमाम कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता अब अपने आप को ठगा महसूस कर रही है.
धरना के उपरांत नेताओं ने राज्यपाल के नाम डीसी को एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर रोष जताया. साथ ही केंद्र सरकार के विरोध में नारे बाजी की. धरना को जयनगर प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, तुलसी मोदी, डोमचांच प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार, नारायण वर्णवाल, लीलावती मेहता, रामलखन पासवान, गणोश स्वर्णकार आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर मनीरउद्दीन, केदार यादव, खुर्शीद आलम, प्रभात राम, उत्तम दास पाल, रिजवान अहमद, भागीरथ पासवान, विमल सरावगी, महेंद्र यादव, संजय शर्मा, सहाबुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.