28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल को जिताने का संकल्प

जयनगर : महागठबंधन की बैठक हिरोडीह गेडे मैदान में हुई. अध्यक्षता झाविमो प्रखंड अध्यक्ष राजनारायण उर्फ राजू सिंह ने की. बैठक में झाविमो के केंद्रीय महासचिव खालिद खलील ने कहा कि लोकसभा का चुनाव झारखंड का भविष्य तय करेगा. इस बार हर हाल में महागठबंधन के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी को जीता कर लोकसभा भेजना है. […]

जयनगर : महागठबंधन की बैठक हिरोडीह गेडे मैदान में हुई. अध्यक्षता झाविमो प्रखंड अध्यक्ष राजनारायण उर्फ राजू सिंह ने की. बैठक में झाविमो के केंद्रीय महासचिव खालिद खलील ने कहा कि लोकसभा का चुनाव झारखंड का भविष्य तय करेगा. इस बार हर हाल में महागठबंधन के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी को जीता कर लोकसभा भेजना है. कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट जाये. सभी घटक दल अपने बूथ मैनेजमेंट को दुरुस्त कर लें. केंद्रीय सचिव रामनाथ सिंह ने कहा कि यह चुनाव झारखंड की अच्छाई व बुराई के बीच होना है.

हर हाल में बुराई को परास्त करना है. झावियुमो जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि इस बार आर पार की लड़ाई होगी. केंद्र की सता से भाजपा को बेदखल करना है, तभी देश बर्बाद होने से बचेगा. कांग्रेस किसान मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि इस बार कांग्रेस का हाथ बाबूलाल जी के साथ है. घटक दलों ने उन्हें जिताने का संकल्प लिया है. कांग्रेस कार्यकर्ता तन, मन व धन से श्री मरांडी के लिए काम करेंगे.
राजद नेता राजकुमार यादव ने कहा कि लालू के प्रति आस्था रखने वाले लोग अन्नपूर्णा जी के साथ नहीं है. उनका किसी दल मे जाना अलग बात है. मगर सामाजिक न्याय के सिपाही आज भी एक प्लेटफार्म पर है. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि इस बार पूरे दम खम के साथ गठबंधन में श्री मरांडी को प्रत्याशी बनाया है. झामुमो कार्यकर्ता उन्हें जिताने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे. युवा कांग्रेस नेता वसी अहमद खान ने कहा कि अल्पसंख्यक मतदाताओं का रुझान श्री मरांडी की ओर है, वे किसी बहकावे में नहीं आनेवाले है. मौके पर सभी पंचायत अध्यक्षों से बूथवार रिपोर्ट ली गयी. किसे कहां समस्या है, इसकी जानकारी ली गयी.
बैठक को जिलाध्यक्ष बेदू साव, अर्जुन सिंह, अधिवक्ता सुखदेव यादव, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मो हाशिम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ केंद्रीय सदस्य सरवन खान, अरुण कुमार यादव, देव नारायण साव, सेवानिवृत्त डीएसपी रामशरण यादव, डाॅ बंशीधर आदि ने संबोधित किया. मौके पर सहदेव भदानी, अमानत खान, सहदेव जयसवाल, अरुण कुमार यादव, अशोक यादव, गणेश यादव, बलराम राणा, तसवर खान, बैजनाथ दास, रामू महतो, कौलेश्वर सिंह, रंजीत यादव, गजेंद्र पांडेय, दुर्गा राम चंद्रवंशी, पप्पू यादव, वसीम खान, मुखिया बाला लखेंद्र पासवान, भुवनेश्वर यादव, अनिल सिंह, धानेश्वर राणा, रामचरित राणा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें