11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता जागरूकता को लेकर मैराथन दौड़ 14 को

कोडरमा बाजार : समाहरणालय सभा कक्ष में मंगलवार को वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह डीएफओ सूरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मैराथन दौड़ के आयोजन को लेकर बैठक हुई. बैठक में कोडरमा जिले के खेल संघ के अध्यक्ष व सचिव शामिल हुए. इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर मैराथन दौड़ 14 अप्रैल को कराने पर […]

कोडरमा बाजार : समाहरणालय सभा कक्ष में मंगलवार को वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह डीएफओ सूरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मैराथन दौड़ के आयोजन को लेकर बैठक हुई. बैठक में कोडरमा जिले के खेल संघ के अध्यक्ष व सचिव शामिल हुए. इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर मैराथन दौड़ 14 अप्रैल को कराने पर चर्चा हुई. डीएफओ ने अधिक से अधिक संख्या में मैराथन दौड़ में भाग लेने की अपील की. उन्होंने बताया कि मैराथन दौड़ में 18 वर्ष से अधिक उम्र के हर वर्ग के लोग शामिल हो सकते है.

उन्होंने बताया कि कोडरमा जिला पहला जिला है, जहां जिला प्रशासन द्वारा इलेक्शन मैनेजमेंट कोडरमा एप के माध्यम से मतदाताओं को चुनाव से संबंधित जानकारी दी जा रही है. बैठक में उपस्थित लोगों से उक्त एप व सिविजिल एप को डाउनलोड कराया गया.
मौके पर खेल पदाधिकारी राजेश कुमार साहू, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, इडीएम राजदेव महतो, कोडरमा फुटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव नवनीत ओझा, टीम मैनेजर धीरज कुमार, बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल वर्णवाल, सूरज पांडेय, कोडरमा क्रिकेट संघ, जिला योग व कुश्ती संघ समेत खेल संघ के प्रतिनिधि मौजूद थे.
बैठक के दौरान जिला फुटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव नवनीत ओझा व मैनेजर धीरज कुमार ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि पिछले दिनों स्व महावीर यादव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में उपस्थित कई वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी व मैच के संयोजक मंडल के सदस्यों पर आचार संहिता उल्लंघन को लेकर दर्ज मामले को वापस लिया जाये. दोनों ने कहा कि उक्त टूर्नामेंट किसी भी प्रकार से राजनीतिक पार्टी से संबंधित नहीं था.
एप डाउनलोड करवा रहे अधिकारी: इधर, जिला प्रशासन की ओर से चुनाव को लेकर तैयार इलेक्शन मैनेजमेंट कोडरमा एप को मोबाइल पर डाउनलोड करवाने की मुहिम चल पड़ी है. इसमें अधिकारियों को लगाया गया है. कोडरमा सीओ अशोक राम की अगुवाई में मंगलवार को विभिन्न जगहों पर मतदाता जागरूकता अभियान के साथ उक्त एप लोगों से डाउनलोड कराया गया. सीओ ने बताया कि झंडा चौक, ब्लॉक रोड, स्टेशन रोड, अंचल कार्यालय, तिलैया थाना के समीप, जेजे कॉलेज के समीप, कोडरमा बाजार में लोगों से एप डाउनलोड कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें