जयनगर : बराकर पार बरकट्ठा जंगल से प्रखंड के विभिन्न गांवों में हाथियों के झुंड द्वारा लगातार उत्पात मचाया जा रहा है, जिससे ग्रामीण दहशत में है. भयभीत ग्रामीण रतजगा कर रहे है. रविवार की रात हाथियों ने गडियाई, खरपोका व खरियोडीह गांव में जम कर उत्पात मचाया. कई घरों, दुकानों व फसलों को नुकसान पहुंचाया.
Advertisement
हाथियों ने जम कर मचाया उत्पात, ग्रामीण दहशत में
जयनगर : बराकर पार बरकट्ठा जंगल से प्रखंड के विभिन्न गांवों में हाथियों के झुंड द्वारा लगातार उत्पात मचाया जा रहा है, जिससे ग्रामीण दहशत में है. भयभीत ग्रामीण रतजगा कर रहे है. रविवार की रात हाथियों ने गडियाई, खरपोका व खरियोडीह गांव में जम कर उत्पात मचाया. कई घरों, दुकानों व फसलों को नुकसान […]
ग्रामीणों ने रात भर हाथियों को भगाने का प्रयास किया. भाजपा जिला मंत्री विनोद यादव ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. विभाग से आये कर्मियों ने हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा. मगर ग्रामीणों की चिंता बरकरार है. इस दौरान हाथियों ने आंगनबाड़ी केंद्र गडियाई का दरवाजा क्षतिग्रस्त कर दिया और वहां रखा चावल दाल व अन्य सामान चटकर गये.
वहीं नवसृजित विद्यालय गडियाई में मध्याह्न भोजन का 100 किलो चावल, 50 किलो दाल व आलू खा गये. वहीं खरियोडीह निवासी नारायण पंडित की दुकान का दरवाजा क्षतिग्रस्त किया. दुकान के बाहर चूल्हा तोड़ दिया तथा सामान को नष्ट कर दिया. खरपोका निवासी जोधी महतो की दुकान व उसमें रखे हजारों रुपया के सामान को बर्बाद कर दिया. वहीं खरियोडीह के रूपलाल दास, तेजश्वर पंडित, खरपोका के उमेश यादव, किसुन यादव, बहादुर यादव की खेतों में लगी गेहूं की फसल को भी नष्ट कर दिया.
उल्लेखनीय है कि शनिवार की रात हाथियों के झुंड ने मतोनी निवासी शंकर यादव के घर की खिड़की-दरवाजा तोड़ दिया. साथ ही उसमें रखा सामान तहस-नहस कर दिया. यहां यह भी उल्लेखनीय है कि हर वर्ष हाथियों का झुंड बरकट्ठा से बराकर नदी पार कर जयनगर आकर उत्पात मचाता है.
गत वर्ष हाथियों ने करियावां निवासी गुलाब सिंह को कुचल कर मार डाला था. वन विभाग सिर्फ हाथियों को खदेड़ने का इंतजाम करती है. इस समस्या का स्थायी निराकर नहीं ढूंढती. हाथियों के उत्पात से चिंतित लोगों ने जिला प्रशासन व वन विभाग से जान माल की रक्षा की गुहार लगायी है.
इधर, माले जिला कमेटी सदस्य राजेंद्र प्रसाद यादव, भाजपा जिला मंत्री विनोद यादव, राजेश यादव, अरुण यादव, कामेश्वर यादव, द्वारिका यादव, शिवशंकर यादव, रामस्वरूप यादव, सकलदेव यादव, प्रकाश यादव, उमेश यादव, मंजु भारती, अरविंद यादव, बंशी यादव, रमन यादव आदि ने वन विभाग से क्षति पूर्ति मुआवजा व ग्रामीणों की सुरक्षा की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement