कोडरमा : झुमरीतिलैया शहर के महाराणा प्रताप चौक स्थित क्लोरोफिल स्कूल अपनी गतिविधियों के कारण अनूठा छाप छोड़ रहा है. स्कूल के निदेशक अजय अग्रवाल बताते हैं कि छोटे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कैसे प्रकाशन के क्षेत्र में कदम रखा. उनके प्रकाशन संस्थान वंडर किड पब्लिकेशन की एक्टिवीटी बुक्स राज्य स्तर पर लोकप्रिय है.
उन्होंने बताया कि प्रतिबद्ध शिक्षण से प्रतिभा की मजबूत बुनियाद रखना अपेक्षाकृत रूप से इस छोटे विद्यालय की बड़ी विशेषता है. इसी विशेषता को लेकर क्लोरोफिल स्कूल शिक्षण संस्थानों के बीच मील का पत्थर साबित हो रहा है.