Advertisement
झुमरीतिलैया : रेल मुख्य संरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण
झुमरीतिलैया : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के रेल मुख्य संरक्षा आयुक्त रामकृपाल व धनबाद मंडल के डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा विशेष सैलून से कोडरमा स्टेशन पहुंचे और निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. सोमवार को वे खुरागढ्ढा से पदमा तक बिछे विद्युत तार का निरीक्षण करेंगे. उल्लेखनीय है कि आयुक्त अपने […]
झुमरीतिलैया : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के रेल मुख्य संरक्षा आयुक्त रामकृपाल व धनबाद मंडल के डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा विशेष सैलून से कोडरमा स्टेशन पहुंचे और निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. सोमवार को वे खुरागढ्ढा से पदमा तक बिछे विद्युत तार का निरीक्षण करेंगे.
उल्लेखनीय है कि आयुक्त अपने दो दिवसीय दौरे पर है. उन्होंने बताया कि कोडरमा से पदमा से कुल 42 किलोमीटर विद्युत तार बिछाया जा चुका है. ट्रायल के बाद कोडरमा से पदमा तक विद्युत से ट्रेनें चलेगी, जिससे यात्रियों को सुविधा होगी.
निरीक्षण के दौरान हाजीपुर जोन के डिप्टी इंजीनियर जीतेश कुमार, सीपीडी अजय चौधरी, सीइइ सुनील कुमार पासवान, एसएससी संजय कुमार पासवान, कोडरमा स्टेशन प्रबंधक एमके सिंह, आरपीएफ निरीक्षक विजय शंकर, सीटीआइ एसके वर्णवाल, गझंडी एईएन, यातायात निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह सहित कई रेल अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement