22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भुरकुंडा : कांग्रेस जात-पात की नहीं विकास की राजनीति करती है

भुरकुंडा : पतरातू प्रंखड कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को रिवर साइड स्थित रेस्ट हाउस में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया. समारोह में विभिन्न दलों को छोड़ कर दर्जनों लोग कांग्रेस में शामिल हुए. एआइसीसी सदस्य शहजादा अनवर, बड़कागांव विधायक प्रतिनिधि अंबा प्रसाद व सीपी संतन ने सबों का पार्टी में स्वागत किया. समारोह में […]

भुरकुंडा : पतरातू प्रंखड कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को रिवर साइड स्थित रेस्ट हाउस में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया. समारोह में विभिन्न दलों को छोड़ कर दर्जनों लोग कांग्रेस में शामिल हुए. एआइसीसी सदस्य शहजादा अनवर, बड़कागांव विधायक प्रतिनिधि अंबा प्रसाद व सीपी संतन ने सबों का पार्टी में स्वागत किया.
समारोह में शहजादा अनवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जात-पात की नहीं, विकास की राजनीति करती है. कांग्रेस पार्टी के प्रति लोगों का गहरा विश्वास है. अंबा प्रसाद ने कहा कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की लोकप्रियता काफी बढ़ी है. जनाधार बढ़ रहा है. आनेवाले चुनाव में कांग्रेस पुन: जीत दर्ज करेगी. राज्य की सरकार जनता की उम्मीदों पर आज तक खरा नहीं उतर सकी.
चुनाव में जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी. सीपी संतन ने कहा कि वर्तमान सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है. आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में कांग्रेस जीत दर्ज करते हुए सरकार बनायेगी. सम्मेलन को शंभुनारायण झा, चमनलाल, महिला जिला अध्यक्ष बबीता सिंह, अमित साहू ने भी संबोधित किया.
सम्मेलन की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष जयंत तुरी ने की. पार्टी में शामिल होने वालों में गणेश करमाली, सुरेश नायक, राजू मुखी, राजेंद्र करमाली, उमेश मुंडा, कामेश्वर मुंडा, प्रिया देवी, आरती देवी, अनिता देवी, अशोक साव, भूषण, लक्ष्मण, शंभु, चमन मुंडा, रामलखन मुंडा, नंदू नायक, सुरेश रजवार, विद्याभूषण, योगेंद्र यादव, कुंवर यादव, मोहन मुंडा, बल्ले मुंडा, डब्लू यादव, नरेश नायक, देवनारायण कोल, बागेश करमाली आदि शामिल हैं. मौके पर प्रेमनाथ विश्वकर्मा, लखन राम, सुरेंद्र राम, सुरेंद्र सिंह, कृष्णा सिंह, संजीव साहू, नइम खान, सरस्वती देवी, राजकिशोर पांडेय, जितेंद्र सिंह, शिवशंकर पांडेय, जितेंद्र तिवारी, बालदेव राम, चंदन साव, राजकिरण, अमनदीप सिंह, बारीक अंसारी, राजेश मिश्रा, हरि साव, रामजी मुंडा, मंगर महतो, सलीम अंसारी, छोटू अंसारी, मेराज अंसारी, राजेश उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel