Advertisement
16 सरकारी व 16 निजी तालाबों के जीर्णोद्धार योजना की होगी जांच
कोडरमा बाजार : डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता कर जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. डीसी ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में भूमि संरक्षण विभाग से 16 सरकारी और 16 निजी तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा […]
कोडरमा बाजार : डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता कर जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. डीसी ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में भूमि संरक्षण विभाग से 16 सरकारी और 16 निजी तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है.
चयनित तालाब में मिट्टी कटिंग कार्य पूर्ण है. दुमका जिले में योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद मुख्यमंत्री के द्वारा टीम गठित किया गया है. उक्त टीम द्वारा जिले में तालाब जीर्णोद्धार योजना की जांच की जायेगी. इसमें गलत तरीके से भुगतान लेने वालों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि मुखिया द्वारा खरीदे गये टैंकर मामले में कार्रवाई के लिए विभाग से निर्देश प्राप्त हुआ है.
अभी तक छह पंचायत सेवकों के एक वेतन वृद्धि पर रोक लगायी गयी है. बताया की चूंकि टैंकर खरीद मामले पर लोकायुक्त स्तर से सुनवाई की जा रही है. 92 पंचायत सेवकों का मामला लोकायुक्त में चल रहा है. जमीन के ऑनलाइन म्यूटेशन मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न अंचलों से कुल 11,585 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 2499 मामलों का निष्पादन किया गया, जबकि 7917 आवेदन को रद्द किया गया. वहीं शेष मामलों में विभिन्न स्तर से कार्रवाई लंबित है.
ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग की जानकारी देते हुए बताया गया कि मनरेगा में चालू वितीय वर्ष में अबतक 2308 योजनाओं में समतलीकरण, डोभा, शेड, पथ निर्माण, कूप, शौचालय एवं अन्य योजनाओं सहित कुल 78 योजनाओं को पूर्ण कराया गया है. योजना के तहत 16.39 लाख मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य निर्धारित था, जिसके विरुद्ध अब तक 8.79 लाख मानव दिवस सृजित किया गया.
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के बारे में बताया कि वितीय वर्ष 2016-17, 2017-18 व 2018-19 में जिले में क्रमशः 2783, 1027 व 2850 कुल 6660 इकाई आवास लक्ष्य प्राप्त हुआ, जिसमें वित्तीय वर्ष 2016-17 और 2017-18 में आवास सॉफ्ट में निबंधन तथा आवासों की स्वीकृति का कार्य पूर्ण हो चुका है. वितीय वर्ष 2018-19 में निबंधन का कार्य पूर्ण हो चुका है. स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है.
विधायक मद के तहत कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए अब तक 105 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई, जिसमें 47 पूर्ण है. चालू वित्तीय वर्ष में 94 योजना की स्वीकृति दी गयी जिसमें सात पूर्ण हैं. बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2016-17 में 68 योजना की स्वीकृति प्रदान की गयी, जिसमें 58 पूर्ण है.
चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 48 योजना की स्वीकृति दी गयी है, जिसमें 15 पूर्ण किया गया है. इसी तरह बरही विधानसभा के तहत 15 योजना की स्वीकृति प्रदान की गयी, जिसमें अबतक 13 योजना पूर्ण है. इसके अलावा डीसी ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement