10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ पुलिस जवान सहित 12 नये संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है. शनिवार को 12 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. रिम्स रांची से आयी जांच रिपोर्ट में पुलिस लाइन चंदवारा के आठ और जवानों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. वहीं सदर अस्पताल में ट्रू नेट मशीन से हुई जांच में तीन लोग पॉजिटिव पाये गये.

संक्रमितों में सदर अस्पताल का फार्मासिस्ट भी शामिल

कोडरमा बाजार : जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है. शनिवार को 12 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. रिम्स रांची से आयी जांच रिपोर्ट में पुलिस लाइन चंदवारा के आठ और जवानों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. वहीं सदर अस्पताल में ट्रू नेट मशीन से हुई जांच में तीन लोग पॉजिटिव पाये गये.

इसमें सदर अस्पताल में कार्यरत 40 वर्षीय फार्मासिस्ट के अलावा सहाना रोड गांधी चौक में गत दिन पॉजिटिव पाये युवक के हाइ रिस्क कांटेक्ट में शामिल 18 वर्षीय युवती व 20 वर्षीय युवक शामिल हैं. इसके अलावा जयनगर प्रखंड के चुटियारो कंटेनमेंट जोन में रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट्स से हुई जांच में एक 40 वर्षीय महिला पॉजिटिव पायी गयी. यहां स्वास्थ्य विभाग के नये निर्देश के आलोक में रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट्स से 40 लोगों की जांच हुई, जिसमें महिला संक्रमित मिली.

फार्मासिस्ट कक्ष सील, स्वाथ्य कर्मी कोरेंटिन : सदर अस्पताल के फार्मासिस्ट के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद डीएस के निर्देश पर फिलहाल फार्मासिस्ट कक्ष को सील कर दिया गया है. वहीं फार्मासिस्ट कक्ष में कार्यरत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कोरेंटिन में रहने को कहा गया है.

41 लोगों का लिया गया सैंपल : इधर, कोरोना जांच को लेकर शनिवार को 141 संदिग्ध लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया. वहीं सदर अस्पताल स्थित फ्लू कॉर्नर समेत विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 53 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी. फ्लू कॉर्नर में 35, मरकच्चो में 5 और जयनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 13 लोगों की स्क्रीनिंग हुई.

21 लोग और हुए स्वस्थ, आज भेजा जायेगा घर : इधर, कोविड हॉस्पिटल के नोडल पदाधिकारी सह एसीएमओ डॉ अभय भूषण ने बताया कि होली फैमिली कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 21 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. स्वस्थ हुए लोग जयनगर, कोडरमा, चंदवारा और मरकच्चो के रहनेवाले हैं. उन्होंने बताया की चूंकि जांच रिपोर्ट देर से आयी है, जिसके कारण स्वथ हुए 21 मरीजों को रविवार को घर भेजा जायेगा.

बंगाली मोहल्ला व गोप होटल के पास का इलाका सील : झुमरीतिलैया. शहर के देवी मंडप रोड बंगाली मोहल्ला निवासी युवक व शिव वाटिका के सामने गोप होटल के पास एक व्यक्ति के शुक्रवार रात कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद इन इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाते हुए शनिवार को सील कर दिया गया. नगर पर्षद के विशेष पदाधिकारी कौशलेश कुमार ने दोनों इलाकों का निरीक्षण किया. इसके बाद सील करवाया गया.

इओ ने बताया कि बंगाली मोहल्ला में मिला कोरोना संक्रमित 31 वर्षीय युवक रेलवे में कार्यरत है, जबकि दूसरा व्यक्ति ढाबा संचालक है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन दोनों के घर के आसपास के इलाके को पूरी तरह सैनिटाइज कराने के बाद सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इन दो जगहों को सील करने के साथ ही शहर में अब तक कुल 29 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. उन्होंने बताया की कंटेनमेंट जोन में हर प्रकार की गतिविधियों पर रोक है. अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें